score Card

'जय श्रीराम' के नारे से भड़के दानिश कनेरिया, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सुनाई खरी-खोटी!

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 'जय श्रीराम' का नारा लगाते हुए अपनी बात शुरू की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि PCB खिलाड़ियों के साथ जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करता है, जिसका शिकार वह खुद भी हो चुके हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की टकराहट हमेशा से ही रोमांचक रही है. इन दोनों देशों के बीच मुकाबले सिर्फ खेल नहीं, बल्कि फैंस की भावनाओं से भी जुड़े होते हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ी बात कह दी. उन्होंने बातचीत की शुरुआत 'जय श्रीराम' के नारे के साथ की और फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर गंभीर आरोप लगाए.  

कनेरिया ने PCB पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और दावा किया कि भारतीय टीम इस बार भी पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट का स्तर गिरता जा रहा है, जबकि भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है.

दानिश कनेरिया ने क्यों लगाया 'जय श्रीराम' का नारा?  

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने 'इंडिया डेली लाइव' को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सबसे पहले 'जय श्रीराम' का नारा लगाया और फिर अपनी बात को आगे बढ़ाया. उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर खुलकर राय रखी और PCB की नीतियों पर जमकर निशाना साधा.  

PCB पर लगाए भेदभाव के आरोप  

दानिश कनेरिया का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करता है. उन्होंने कहा, "PCB हमेशा खिलाड़ियों के साथ अन्याय करता आया है. हसन अली के साथ जो हुआ, वही पहले मेरे साथ भी हुआ था. बोर्ड जाति, धर्म और रंग के आधार पर खिलाड़ियों के साथ पक्षपात करता है." उन्होंने आगे कहा कि इमाम उल हक और कई अन्य खिलाड़ियों के साथ भी इसी तरह का भेदभाव किया गया है.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार तय – कनेरिया  

23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर दानिश कनेरिया ने कहा, "भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. पाकिस्तान का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है, जिससे फैंस भी निराश हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि इस मुकाबले में भारत को जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी."

दानिश कनेरिया की बड़ी बातें

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारत की जीत लगभग तय है.  रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.  बाबर आजम टीम के लिए नहीं, सिर्फ अपने लिए खेलते हैं. फखर जमान के बाहर होने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. भारत जहां भी खेलता है, वहां स्टेडियम फैंस से भरे होते हैं, जबकि पाकिस्तान में स्टेडियम खाली नजर आते हैं. BCCI ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान नहीं भेजकर बिल्कुल सही फैसला लिया है, क्योंकि वहां सुरक्षा की स्थिति हमेशा खराब रहती है.  

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा फर्क!  

दानिश कनेरिया का मानना है कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के बीच बड़ा अंतर है. भारत की क्रिकेट लीग IPL दुनियाभर में मशहूर है, जबकि पाकिस्तान में लीग मैचों में भी स्टेडियम खाली रहते हैं. उन्होंने कहा, "जब भारतीय टीम किसी भी देश में खेलने जाती है, तो स्टेडियम दर्शकों से भर जाते हैं. लेकिन पाकिस्तान में क्रिकेट को देखने में फैंस की दिलचस्पी कम हो गई है, जिससे स्टेडियम खाली पड़े रहते हैं." उन्होंने BCCI के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि वहां सुरक्षा की स्थिति हमेशा तनावपूर्ण रहती है. 

calender
24 February 2025, 01:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag