आर्थिक तंगी से ओलंपिक पोडियम तक... 'OnlyFans' पर कमाई और फिर देश के लिए जीता मेडल, जानें एलिशा न्यूमैन की कहनी
पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता एलिशा न्यूमैन ने खुलासा किया कि आर्थिक कठिनाइयों के बीच OnlyFans से हुई कमाई ने उनकी ट्रेनिंग और ओलंपिक तैयारी में अहम भूमिका निभाई.

पेरिस ओलंपिक 2024 में पोल वॉल्ट स्पर्धा के दौरान कनाडा को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली एलिशा न्यूमैन सिर्फ अपनी खेल उपलब्धि की वजह से चर्चा में नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने अपने संघर्ष और फैसलों को लेकर भी दुनिया का ध्यान खींचा. एलिशा ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि ओलंपिक तक पहुंचने की उनकी तैयारी का एक बड़ा हिस्सा OnlyFans से हुई कमाई के सहारे संभव हो पाया.
एलिशा न्यूमैन ने बताया कि एक प्रोफेशनल एथलीट होने के बावजूद आर्थिक मुश्किलें उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा थीं. कनाडा सरकार के एथलीट असिस्टेंस प्रोग्राम से उन्हें सालाना करीब 21 हजार डॉलर की मदद मिलती थी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी करने के लिए काफी नहीं थी. कोचिंग, विदेशी टूर्नामेंट, ट्रैवल, इक्विपमेंट और रिकवरी जैसे खर्च बेहद ज्यादा होते हैं. ऐसे में एलिशा को अतिरिक्त आय के विकल्प तलाशने पड़े.
OnlyFans बना सहारा
एलिशा ने 2021 में OnlyFans से जुड़ने का फैसला किया. उन्होंने साफ कहा कि इस प्लेटफॉर्म से मिली कमाई ने उनकी ट्रेनिंग को नई ऊर्जा दी. उनके मुताबिक, यह किसी बड़े स्पॉन्सर से कम नहीं था, बल्कि ज्यादा ईमानदार था क्योंकि इसमें कंट्रोल पूरी तरह उनके हाथ में था. एलिशा ने अपनी पहचान को लेकर समझौता नहीं किया, बल्कि खुद को एक ब्रांड के रूप में पेश किया.
पहचान को लेकर समाज की सोच को चुनौती
खेल जगत में महिला खिलाड़ियों को अक्सर दो हिस्सों में बांट दिया जाता है- या तो उन्हें सिर्फ गंभीर खिलाड़ी माना जाता है या फिर ग्लैमरस चेहरा. एलिशा ने इस सोच को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि वह किसी एक पहचान में बंधकर नहीं रहना चाहतीं. उनके लिए उनका शरीर, उनकी छवि और उनकी कमाई पूरी तरह उनकी अपनी है.
विवाद और आलोचना
एलिशा के इस फैसले के बाद कई तरह के सवाल उठे. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि ऐसा करना महिला खिलाड़ियों को वस्तु की तरह पेश करता है. वहीं कुछ ने पूछा कि क्या एक ओलंपिक एथलीट को इस तरह का प्लेटफॉर्म अपनाना चाहिए. इन आलोचनाओं पर एलिशा का जवाब बेहद साफ और आत्मविश्वास से भरा था. उन्होंने कहा कि अगर लोग उन्हें देख रहे हैं, तो यह तय करने का हक भी उन्हीं का है कि कैसे देखा जाए.
आत्मविश्वास बनी ताकत
एलिशा का मानना है कि आत्मविश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत है. "लुक गुड, फील गुड" उनके लिए सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि रणनीति है. जब वह खुद को लेकर सहज और आत्मविश्वासी होती हैं, तो मैदान में उनका प्रदर्शन भी बेहतर होता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिशा ने सब्सक्रिप्शन और प्राइवेट कंटेंट के जरिए 2024 तक करीब 1.7 लाख पाउंड से ज्यादा की कमाई की. इसी रकम से उन्होंने अपनी ओलंपिक तैयारी का बड़ा हिस्सा खुद फंड किया.
OnlyFans क्या है?
OnlyFans एक पेड डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां कंटेंट क्रिएटर अपने फॉलोअर्स से सीधे सब्सक्रिप्शन के जरिए कमाई करते हैं. हालांकि इसे अक्सर एडल्ट कंटेंट से जोड़ा जाता है, लेकिन यहां फिटनेस, स्पोर्ट्स, म्यूजिक और एजुकेशन से जुड़ा प्रोफेशनल कंटेंट भी मौजूद है. कई एथलीट इसे अतिरिक्त आय के साधन के तौर पर अपना रहे हैं.


