score Card

इंग्लैंड ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सोमवार को यहां न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत के साथ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. गत चैंपियन भारत ने रविवार को अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित की थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सोमवार को यहां न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत के साथ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. गत चैंपियन भारत ने रविवार को अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित की थी.

न्यूजीलैंड 89 रन पर ऑल आउट

टिली कॉर्टीन-कोलमैन ने आठ रन देकर चार विकेट और प्रिशा थानावाला ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए. इन दोनों की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 89 रन पर आउट कर दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 49 रन था लेकिन इसके बाद उसने 40 रन के अंदर अपने सभी विकेट गंवा दिए. उसकी तरफ से केट इरविन ने सर्वाधिक 35 रन बनाए.

इंग्लैंड ने 11.4 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

इंग्लैंड ने 90 रन का लक्ष्य 11.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जेमिमा स्पेंस ने 29 और डेविना पेरिन ने 21 रन बनाकर अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की. इस जीत से यह सुनिश्चित हो गया कि इंग्लैंड सुपर सिक्स के ग्रुप दो में पहले दो स्थान पर रहेगा. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
27 January 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag