score Card

पाकिस्तान की हार से बौखलाया पूर्व Pak क्रिकेटर, लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान के लिए कही अपमानजनक बातें

भारत-पाक मैच के बाद हाथ न मिलाने विवाद पर पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों ने भारत पर आरोप लगाए. शोएब अख्तर, राशिद लतीफ और शाहिद अफरीदी ने सवाल उठाए, जबकि मोहम्मद यूसुफ ने लाइव टीवी पर सूर्यकुमार यादव को अपमानित किया. भारत ने 127/9 के लक्ष्य को 16 ओवर में सात विकेट से जीतकर पाकिस्तान पर निर्णायक जीत दर्ज की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात पल-पल बिगड़ते जा रहे हैं. हाथ न मिलाने का विवाद पाकिस्तान और पीसीबी को भड़काने के लिए काफी नहीं था. लेकिन मैदान के बाहर भी कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने हद पार करनी शुरू कर दी है. शोएब अख्तर हमेशा की तरह इस मामले में बेबाक रहे , जबकि राशिद लतीफ और शाहिद अफरीदी ने हद पार करते हुए भारत की ईमानदारी पर सवाल उठाए और टीम पर अपना असली रंग दिखाने का आरोप लगाया. हालांकि, इनमें से कोई भी मोहम्मद यूसुफ जितना नीचे नहीं गिरा , जिसने लाइव टीवी पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया .

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज से मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने के भारत के फ़ैसले और उस नतीजे पर भी अपनी राय रखने को कहा गया, जिसमें भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. हालाँकि, यूसुफ़ ने जो कहा वह कल्पना से परे था, क्योंकि उन्होंने सीधे तौर पर खुद को नाम-पुकारने तक सीमित कर लिया और भारतीय टीम पर गड़बड़ी का आरोप लगाया. 

मैच नतीजे पर उठाए सवाल

यूसुफ ने दावा किया कि मैच में कई नजदीकी फैसले भारत के पक्ष में गए. उन्होंने कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती द्वारा लिए गए दो एलबीडब्ल्यू फैसलों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये निर्णय संदिग्ध थे. हालांकि, पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान, सलमान आगा और साहिबजादा फरहान ने अपने खिलाफ आए कुछ फैसलों पर डीआरएस का इस्तेमाल किया और वे नॉटआउट थे. इसके बावजूद, पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवरों में केवल 127/9 रन ही बना सकी. शाहीन अफरीदी ने अंतिम ओवरों में 16 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके.

भारत की जीत

जवाब में भारतीय टीम ने बेहद आत्मविश्वास से लक्ष्य का पीछा किया. अभिषेक शर्मा ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही लगभग आधे रन जुटा लिए. भारत ने शुभमन गिल, अभिषेक और तिलक वर्मा के विकेट जरूर गंवाए, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं आई. टीम ने 16 ओवरों में ही सात विकेट से मुकाबला जीतकर पाकिस्तान पर एक और निर्णायक जीत दर्ज की.

यूसुफ का विवादित अतीत

यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद यूसुफ विवादों में आए हों. साल 2016 में उन्होंने एक लाइव टीवी शो में रमीज राजा से तीखी बहस कर ली थी, जब दोनों मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी पर चर्चा कर रहे थे. रमीज ने उन पर परोक्ष टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में यूसुफ ने उन्हें ‘अंग्रेज़ी शिक्षक’ कहकर तंज कसा था. इसी तरह 2005 की भारत-पाक वनडे सीरीज में भी उनका सौरव गांगुली से मैदान पर विवाद हुआ था. जब यूसुफ का फिजियो उनका इलाज कर रहा था, तभी गांगुली ने मज़ाकिया लहजे में टिप्पणी की, जिस पर यूसुफ ने नाराज होकर अपशब्द कहे और हाथ के इशारे से उन्हें हटने का संकेत दिया.

calender
16 September 2025, 05:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag