score Card

जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने को बेताव दिखे हेरी ब्रुक, लेकिन...सुंदर ने भी नहीं दिखाया कोई इंटरेस्ट

भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक पूरा करने के लिए ड्रॉ के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. हैरी ब्रुक की आसान गेंदों का लाभ उठाकर दोनों ने शतक लगाए और फिर मैच ड्रॉ घोषित हुआ. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत की सराहना और इंग्लैंड के व्यवहार की आलोचना की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के अंतिम 30 मिनट में कुछ अप्रत्याशित घटनाएं देखने को मिलीं. जब इंग्लैंड ड्रॉ के लिए तैयार दिख रहा था, तब भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और अपने-अपने शतक पूरे करने का इरादा दिखाया. यह फैसला न सिर्फ इंग्लिश टीम को चौंकाने वाला लगा बल्कि दर्शकों के लिए भी यह एक दिलचस्प मोड़ था.

जडेजा और सुंदर की रणनीति

मैच के अंतिम क्षणों में, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए हैरी ब्रुक को गेंद थमाई. ब्रुक बिना रन-अप के गेंदें डाल रहे थे और अधिकांश गेंदें फुल टॉस थीं. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. सबसे पहले रवींद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा किया और खुशी से झूम उठे. इसी दौरान ब्रुक ने एक बार फिर मैच ड्रॉ करने के लिए हाथ मिलाने का इशारा किया, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज करते हुए जडेजा के शतक की बधाई दी.

सुंदर ने भी रचा इतिहास

जल्द ही वाशिंगटन सुंदर ने भी अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. इसके बाद ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और मैच औपचारिक रूप से ड्रॉ घोषित हुआ. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ब्रुक के असहज भाव और भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास साफ नजर आया.

इंग्लैंड की आलोचना

इस घटना के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लिश टीम की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को भारतीय खिलाड़ियों की महत्वाकांक्षा को समझना चाहिए था. हुसैन ने कहा, "जडेजा और सुंदर ने 80 और 90 रन तक पहुंचने के लिए मेहनत की थी और वे टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना चाहते थे. इसमें कोई गलत बात नहीं है."  उन्होंने आगे कहा, "बेन स्टोक्स को ब्रुक से गेंदबाजी करवाकर खुद को हास्यास्पद स्थिति में नहीं डालना चाहिए था. टेस्ट क्रिकेट की गरिमा में यह बातें मायने रखती हैं. भारत ने अच्छा खेल दिखाया और यह श्रेय उन्हीं को मिलना चाहिए."

calender
28 July 2025, 06:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag