score Card

उल्टे हाथ की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी लगेगी? आप लेफ्टी प्लेयरों की टीम बनाएंगे तो किसे चुनेंगे?

टीम इंडिया का क्रिकेट में बड़ा दबदबा है. लेकिन अगर सिर्फ उल्टे हाथ यानी बाएं हाथ वाले खिलाड़ियों को मिलाकर इंडिया टीम बनी हो तो कैसी प्लेइंग इलेवन बनेगी. भारत में बाएं हाथ वाले खिलाड़ियों की अब भरमार है. इस आर्टिकल में हमने उल्टे हाथ के प्लेयरों की एक प्लेइंग इलेवन बनाई है, जो किसी भी टीम को हराने का दमखम रखती हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

टीम इंडिया को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे मजबूत टीम के रूप में जाना जाता है. इसका कारण टीम की शक्तिशाली प्लेइंग इलेवन है, जिसमें विश्वस्तरीय खिलाड़ी होते हैं. लेकिन क्या होगा अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक भी दाएं हाथ का खिलाड़ी न हो? यानी सभी खिलाड़ी बाएं हाथ के हों. क्या एक ऐसी टीम विपक्षी टीमों को चुनौती देने के लिए तैयार होगी? आइए जानते हैं बाएं हाथ वाली टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में और क्या यह टीम विश्व क्रिकेट में अपनी धमाकेदार पहचान बना सकती है.

उल्टे हाथ वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

हमने भारत के बाएं हाथ के 11 खिलाड़ियों को चुनकर एक ऐसी टीम बनाई है जो अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी ना किसी फॉर्मेट में खेल रहे हैं. इस टीम में पांच बल्लेबाज, दो स्पिन ऑलराउंडर, एक स्पेशलिस्ट स्पिनर और दो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. साथ ही एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी है. तो आइए, इस टीम में शामिल खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

1. ओपनर्स: यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा

यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा दोनों ही तेज़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है, जो टीम इंडिया की बुनियाद मजबूत करने में मदद करेंगे. उनके पास विरोधी गेंदबाजों को चुनौती देने और मजबूत शुरुआत देने की क्षमता है. इन दोनों के बीच अच्छा तालमेल बन सकता है, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा.

2. बल्लेबाज: तिलक वर्मा, इशान किशन, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह

अब बात करते हैं मध्यक्रम की, जहां तिलक वर्मा, इशान किशन, ऋषभ पंत और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी विपक्षी गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं. तिलक वर्मा को मुश्किल परिस्थितियों में डील करना आता है, जबकि इशान किशन बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. ऋषभ पंत अपनी विकेटकीपिंग के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं. रिंकू सिंह भी मैच फिनिश करने में माहिर हैं. उनकी खेल शैली टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.

3. स्पिन ऑलराउंडर: अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा

अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है. दोनों खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के अलावा, बैटिंग में भी योगदान देने में सक्षम हैं. अक्षर पटेल और जडेजा की स्पिन गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजी को काफी परेशान कर सकती है. इन दोनों के खेल में हर परिस्थिति में योगदान देने की क्षमता है, जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद है.

4. गेंदबाज: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद

अब बात करते हैं गेंदबाजी विभाग की, जहां कुलदीप यादव एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं. उनकी गुगली और फ्लाइटेड बॉल्स विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और खलील अहमद दोनों अपनी रफ्तार से विरोधी बल्लेबाजों को झकझोरने का दम रखते हैं. इनकी गेंदबाजी में पिच के हिसाब से बदलाव करने की क्षमता है, जिससे वे किसी भी पिच पर असरदार साबित हो सकते हैं.

calender
07 February 2025, 07:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag