score Card

IND vs ENG: गिल ने तोड़ा 35 साल पुराना रिकॉर्ड, सिराज ने रचा इतिहास… टूटे 6 बड़े रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली. शुभमन गिल की कप्तानी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़े. इस मुकाबले में 6 बड़े कीर्तिमान बने, जिसने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई दी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड को 6 रनों से शिकस्त देकर न केवल पांचवां टेस्ट जीत लिया, बल्कि पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ कराने में भी सफलता हासिल की. इस जीत के साथ भारत ने कई कीर्तिमान रच दिए.

सीरीज के निर्णायक टेस्ट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन अंतिम दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को लक्ष्य से 6 रन दूर ही रोक दिया. यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे करीबी जीत बन गई. इस मैच में कुल 6 बड़े रिकॉर्ड बने, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गए हैं.

मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में रचा इतिहास

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाकर जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2021-22 की इंग्लैंड सीरीज में इतने ही विकेट लिए थे. सिराज ने 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में फाइव विकेट हॉल लेकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जिनमें से 3 अकेले सिराज ने झटके.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे सफल गेंदबाज

मोहम्मद सिराज इस सीरीज के साथ शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 5 टेस्ट में 23 विकेट लिए, जबकि इंग्लैंड के जोश टंग 19 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे.

शुभमन गिल ने तोड़ा 35 साल पुराना रिकॉर्ड

टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 754 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का 1990 में बनाया गया 752 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुभमन गिल अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

टीम इंडिया ने बनाए रिकॉर्ड रन

भारत ने इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 3,809 रन बनाए, जो किसी भी टीम द्वारा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इंग्लैंड इस बार भारत के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीतने से चूक गया.

जो रुट ने की स्टीव स्मिथ की बराबरी

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रुट ने 5वें टेस्ट में 105 रनों की शतकीय पारी खेली. यह उनका भारत के खिलाफ टेस्ट में 13वां शतक था, जबकि कुल मिलाकर यह 16वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा. इसके साथ ही रुट ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली.

भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे करीबी जीत

ओवल टेस्ट में मिली 6 रन से जीत भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रनों के अंतर से जीत है. इससे पहले 2004 में भारत ने मुंबई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया था.

calender
05 August 2025, 11:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag