IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले छाए हार्दिक पांड्या, गौतम गंभीर के साथ बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
21 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज शुरू होने से पहले एक वीडियो सामने आई है, जिसमें हार्दिक गंभीर से ऐसी बात करते हैं, जिसे सुन आप भी चौक जाएंगे.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है. इस सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो रही है. पिछले साल एशिया कप में लगी चोट के बाद यह उनकी भारत के लिए पहली टी20 सीरीज है. कई बड़े टूर्नामेंट मिस करने के बाद हार्दिक अब पूरी फिटनेस के साथ लौटे हैं. नागपुर में नेट सेशन के दौरान बीसीसीआई ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नेट सेशन में हार्दिक का धमाल
वीडियो में हार्दिक बड़े-बड़े छक्के जड़ते दिख रहे हैं. वे स्टैंड में बैठे लोगों को इशारा करते हैं कि "वहां से हट जाओ", क्योंकि वे उसी तरफ गेंद मारने वाले हैं. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मजे लेते हुए पूछा, "तुम कहां निशाना लगा रहे हो? नॉर्थ विंग?" हार्दिक ने तुरंत जवाब दिया, "पहली पंक्ति पर!"
एक विशाल छक्के के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजाक में कहा, "अबे, सेकंड टियर पर मार दिया?" यह बातचीत देखकर गंभीर हंसते नजर आए. पूरा वीडियो टीम के माहौल को दर्शाता है, जहां खिलाड़ी मजाक-मजाक में तैयारी कर रहे हैं.
Sound On 🔊
Dialling up the intensity as #TeamIndia steps into T20I mode to take on New Zealand ⚡️ #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RSE2DXLFXA— BCCI (@BCCI) January 20, 2026
टीम को मिलेगा बड़ा फायदा
हार्दिक की वापसी से भारतीय टी20 टीम में संतुलन आ जाएगा. उनके बल्ले और गेंद दोनों से योगदान से टीम मैनेजमेंट को एक अतिरिक्त स्पेशलिस्ट खिलाड़ी उतारने का विकल्प मिलेगा. साथ ही, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में लौट रहे हैं. यह सीरीज टी20 विश्व कप 2026 से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है.
सूर्यकुमार की कप्तानी में सफलता
सूर्यकुमार यादव 2024 से टी20आई कप्तान हैं. उनकी अगुवाई में टीम ने 72 प्रतिशत से ज्यादा जीत दर्ज की है. हालांकि हाल में बल्ले से उनका प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा था, लेकिन टीम के रिजल्ट ने इसे कवर किया. अब वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और लीडरशिप को और मजबूत करना चाहते हैं. इस सीरीज में हार्दिक और सूर्यकुमार दोनों का अच्छा फॉर्म टीम के लिए बहुत जरूरी होगा.


