बिहार की 4 लड़कियों को हुआ आपस में प्यार! परिवार छोड़ भागीं दिल्ली, पुलिस की SIT ने किया रेस्क्यू
बिहार से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है. प्यार में पड़ी 4 नाबालिग लड़कियां गांव-घर छोड़ दिल्ली भाग गईं. हालांकि पुलिस की सूझबूझ से उन्हें ढूंढ लिया गया है.

बिहार: गया जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. डेल्हा थाना क्षेत्र के अनुग्रह कन्या उच्चतर विद्यालय की चार नाबालिग लड़कियां 15-16 जनवरी को घर से निकलीं और फिर लापता हो गईं. ये लड़कियां मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने स्कूल गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एसआईटी टीम बनाई गई.
प्यार की वजह से भागने का फैसला
जांच में पता चला कि चारों लड़कियां एक-दूसरे की बहुत अच्छी सहेलियां थी. स्कूल में पढ़ाई के दौरान उनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रहना चाहती थी. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आपस में लगाव इतना बढ़ गया कि उन्होंने घर छोड़कर साथ रहने का प्लान बनाया. वे ट्रेन से यात्रा करते हुए पहले बक्सर पहुंचीं और फिर दिल्ली चली गईं. पुलिस ने कॉल ट्रैकिंग और तकनीकी जांच से उनका पता लगाया.
दिल्ली में पुलिस का ऑपरेशन
एसआईटी टीम ने पहले बक्सर चेक किया, लेकिन वहां वे नहीं मिलीं. फिर टीम फ्लाइट से दिल्ली पहुंची. रविवार शाम को कनॉट प्लेस इलाके से चारों लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. खास बात यह रही कि दो लड़कियों ने कपड़े और लुक बदलकर खुद को लड़के की तरह तैयार किया था. पुलिस अधिकारी भी यह देखकर हैरान रह गए. सभी को ट्रेन से वापस गया लाया गया.
पुलिस और परिवार की सतर्कता
टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लड़कियां अब सुरक्षित हैं. उनके बयान कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे. परिजनों को सलाह दी गई है कि बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें. पुलिस आगे जांच कर रही है कि क्या कोई और वजह थी या सिर्फ दोस्ती और लगाव की वजह से ऐसा हुआ. नाबालिग होने के कारण कानूनी कार्रवाई सावधानी से की जा रही है.


