IND vs NZ: हवा में बाज की तरह उड़े हार्दिक पांड्या, वीडियो में देखें कैसे छलांग लगाकर लपका अद्भुत कैच

गुवाहाटी के बरसापारा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल का कैच पकड़ा है. उनके इस शानदार कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Sonee Srivastav

IND vs NZ 3rd T20i: 25 जनवरी 2026 को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां हार्दिक पांड्या ने अपने कैच से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने उड़ता बॉल कैच कर कमाल का प्रदर्शन किया है.

रविवार को खेले जा रहे तीसरे मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. अब तक भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, अगर आज ये मुकाबला भारत के नाम होता है तो सीरीज भारत के पक्ष में चली जाएगी.

हार्दिक का उड़ता हुआ कमाल कैच

मैच की शुरुआत में ही हर्षित राणा को गेंद सौंपी गई. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. वे पिच से बाहर निकले, लेकिन गेंद पर सही टाइमिंग नहीं लगा पाए. गेंद हवा में उठी और मिड-ऑफ की तरफ गई. लग रहा था कि गेंद हार्दिक पांड्या के ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन हार्दिक ने कमाल दिखाया.

वे बाईं तरफ कुछ कदम दौड़े और पूरी जोर से छलांग लगाकर हवा में उड़ते हुए गेंद को दोनों हाथों से पकड़ लिया. यह एकदम एक्रोबैटिक कैच था, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया. कॉनवे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. हर्षित राणा को विकेट मिला, लेकिन असली तारीफ हार्दिक के इस शानदार प्रयास की हुई. यह कैच मैच का सबसे यादगार पल बन गया.

भारतीय टीम में बदलाव

सूर्यकुमार यादव ने प्री-मैच में कहा कि टीम को अच्छी आदतें जारी रखनी चाहिए. खिलाड़ी निडर रहें, मजा लें और खुद फैसले लें. उन्होंने हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडरों की सराहना की, जो गेंदबाजी में भी टीम को मजबूती देते हैं.

बता दें, इस मैच के लिए भारत ने अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को मौका मिला.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag