रोहित और हरमनप्रीत सहित 9 खिलाड़ियों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, लिस्ट में कोहली और धोनी का नाम नहीं, जानिए वजह
गणतंत्र दिवस 2026 को खेल जगत से 9 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इस लिस्ट में रोहित शर्मा और हरमनप्रीत को सम्मानित किया जाएगा. हालांकि धोनी और विराट को इस लिस्ट से दूर रखा गया है.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस 2026 की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की सूची जारी की है. इस साल कुल 131 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें खेल जगत से 9 नाम शामिल हैं. इनमें भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा महिला टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री से नवाजा जाएगा. हालांकि दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और एमएस धोनी का नाम इस लिस्ट में नहीं है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों.
रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम
रोहित शर्मा को उनके शानदार कप्तानी रिकॉर्ड के लिए यह सम्मान मिल रहा है. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2024 में टी20 विश्व कप जीता और 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की. रोहित को दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और स्मार्ट कप्तानी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
हरमनप्रीत को मिलेगा पद्म पुरस्कार
हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट की पहली कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी ट्रॉफी जीती. उनके नेतृत्व में टीम ने 2025 में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. यह उपलब्धि महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है और हरमनप्रीत की मेहनत को सलाम करता है.
विराट कोहली को मिल चुका है पुरस्कार
साल 2017 में विराट कोहली को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था. उससे पहले सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को 2009 में यह सम्मान मिला था. दोनों दिग्गजों को पहले ही सम्मान दिया जा चुका है. इस लिए उन्हें इस साल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा.
खेल जगत से अन्य सम्मानित नाम लिस्ट
खेल क्षेत्र में पद्म भूषण पूर्व टेनिस स्टार विजय अमृतराज को दिया जाएगा. वे भारतीय टेनिस के दिग्गज हैं और दुनिया भर में सम्मान पाते हैं. पद्म श्री के अन्य विजेताओं में हॉकी गोलकीपर सविता पूनिया, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, के पजनीवेल, बलदेव सिंह, भगवानदास रायकवार और जॉर्जिया के व्लादिमीर मेस्टविरिश्विली का नाम शामिल है.
इस साल की सूची में 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार हैं. इसमें 19 महिलाएं, 6 विदेशी/भारतीय मूल के व्यक्ति और 16 मरणोपरांत सम्मान शामिल हैं.


