IND vs NZ: दो साल का लंबा इंतजार और फिर वापसी पर फुस्स रहे ईशान किशन, कीवी टीम के खिलाफ नहीं चला बल्ला
IND vs NZ 1st T20I: नागपुर में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ईशान किशन ने निराशजनक प्रदर्शन किया.

IND vs NZ 1st T20I: नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जहां दो साल बाद लौटे भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन टिक नहीं पाए, तुरंत फुस्स हो गए. नवंबर 2023 के बाद पहली बार वे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन 5 गेंदों पर ही आउट हो गए.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले कहा था कि ईशान वर्ल्ड कप स्क्वॉड में हैं, इसलिए उन्हें मौका देना सही है. ईशान ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई थी.
पहले मैच में ईशान का निराशाजनक प्रदर्शन
ईशान की वापसी टीम के लिए अच्छी नहीं रही. वे सिर्फ 5 गेंदों पर 8 रन बना सके. जिसमें उन्होंने दो चौके लगाए, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए. हुआ यूं कि तीसरे ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने उन्हें आउट कर दिया. ईशान क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद मार्क चैपमैन के हाथों में चली गई. जिसके कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
उस समय भारत का स्कोर 27/2 था. ओपनर संजू सैमसन भी जल्दी आउट हो गए थे. ईशान के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए और अभिषेक शर्मा के साथ साझेदारी निभाई.
ईशान किशन की वापसी का कारण
ईशान किशन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 खेला था. उसके बाद व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक लिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खो दिया. दो साल तक टीम से बाहर रहे, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छे रन बनाए और विजय हजारे ट्रॉफी में भी योगदान दिया. इस मेहनत से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में जगह मिली. यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का हिस्सा है.
भारत की खराब शुरुआत
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. अब तक भारत ने 2 विकेट गवां चुके हैं, जिसमें संजू सैमसन और ईशान किशन का नाम शामिल है. हालांकि खबर लिखें जानें तक अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.


