score Card

विराट कोहली के शतक के पीछे है कड़ी मेहनत, लंदन में भी खूब करते थे तैयारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों का वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट गवां कर 349 रन बनाएं, जिसमे विराट कोहली ने 135 रनों का योगदान दिया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. आज रांची के स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जहां भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए. इस पहाड़ जैसे स्कोर को खड़ा करने में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन बनाकर फैंस को खुश कर दिया. 

विराट कोहली का प्रदर्शन देख सभी हैरान हो गए. उन्होंने इस प्रदर्शन से वनडे क्रिकेट में अपना 52वां शतक जमा दिया है. उनका प्रदर्शन देख लोग सवाल उठा रहे हैं. सबका यही मानना है कि वह भारत से दूर इंग्लैंड में रहते हैं और अब वो बहुत कम ही क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में एक शख्स ने उनके इस प्रदर्शन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.

 9 महीने के इंतजार के बाद जड़ा शतक

रांची में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में उन्होंने एक यादगार शतक लगाकर सभी फैंस का दिल जीत लिया है. यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो बार 0 पर आउट हो गए थे. हालांकि, सिडनी में खेले गए मुकाबले दौरान उन्होंने अर्धशतक जमाया था. 

यह सीरीज खेलने के बाद वह सीधे अपने घर लंदन चले गए थे, ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या कोहली क्रिकेट को वक्त देते भी हैं या नहीं ? इस सवाल का जवाब पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दे दिया है.

कोहली ने किया है पूरा इंतजाम 

दरअसल, रांची में खेले जा रहे पहले मैच में जैसे ही भारत की बैटिंग खत्म हुई तो हर तरफ कोहली के बल्लेबाजी पर चर्चा होने लगी. इस चर्चा के बीच साउथ अफ्रीकी दिग्गज पेसर ने बताया कि उन्होंने विराट से बात किया था, उस दौरान विराट ने उन्हें बताया कि वह लंदन में ही प्रैक्टिस के लिए पूरा इंतजाम किया हुआ है. कोहली हफ्ते में 4 दिन लॉर्ड्स और सरे क्रिकेट ग्राउंड (ओवल) जाते हैं और वहां थ्रोडाउन के अलावा फील्डिंग प्रैक्टिस करते हैं.

आपको बता दें, पहले भी कई बार कोहली के लॉर्ड्स में प्रैक्टिस करने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी. मगर स्टेन का खुलासा यह बताता है कि कोहली अभी भी अपने बल्लेबाजी को लेकर गंभीर है और हमेशा आने वाली सीरीज की तैयारी करते हैं.

calender
30 November 2025, 08:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag