score Card

IND vs SL Women 5th T20I: भारतीय टीम ने किया श्रीलंका का क्लीन स्वीप, 5-0 से किया सूपड़ा साफ

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रनों से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली. कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 176 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज 5–0 से अपने नाम कर ली. यह जीत सिर्फ एक मुकाबले की नहीं, बल्कि भारतीय टीम की निरंतर मजबूती और संतुलन का प्रमाण भी है. खास बात यह रही कि यह सीरीज 2026 में होने वाले महिला टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही थी.

हरमनप्रीत की कप्तानी पारी ने बदला मैच का रुख

भारतीय पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और शुरुआती ओवरों में टीम ने अहम विकेट गंवा दिए. हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुश्किल हालात में मोर्चा संभाला. उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए बाद में आक्रामक रुख अपनाया और शानदार अर्धशतक जड़ा. उनकी पारी ने भारतीय टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई. हरमनप्रीत के अलावा अरुंधति रेड्डी की तेजतर्रार पारी ने भी टीम के स्कोर को मजबूती दी, जिससे भारत 176 रन बनाने में सफल रहा.

श्रीलंका की लड़खड़ाती शुरुआत और संघर्ष
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा, जब कप्तान चमारी अट्टापट्टू सस्ते में पवेलियन लौट गईं. इसके बाद हसीनी परेरा और इमेशा दुलानी ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच अच्छी साझेदारी भी देखने को मिली. परेरा ने जिम्मेदारी भरी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने से श्रीलंका दबाव में आ गया. आखिरी ओवरों में जरूरी रन रेट काफी बढ़ गया, जिसका टीम सामना नहीं कर सकी.

गेंदबाजों ने दिखाया अनुशासन
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मुकाबले में अनुशासित प्रदर्शन किया. सही समय पर विकेट निकालकर उन्होंने श्रीलंका को बड़े शॉट खेलने से रोके रखा. खासकर डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ ने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया. इसी का नतीजा रहा कि श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी और लक्ष्य से पीछे रह गई.

आत्मविश्वास और तैयारी का संदेश
यह क्लीन स्वीप भारतीय महिला टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगा. युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों का तालमेल इस सीरीज में साफ नजर आया. कप्तानी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी तीनों विभागों में संतुलित प्रदर्शन ने यह संकेत दिया है कि भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

आगे की राह
श्रीलंका के खिलाफ 5–0 की जीत ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय महिला टीम टी20 प्रारूप में लगातार मजबूत होती जा रही है. आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और विश्व कप से पहले यह सीरीज टीम प्रबंधन के लिए कई सकारात्मक संकेत छोड़ गई है, जिससे भविष्य की रणनीति और संयोजन को और धार दी जा सकेगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag