score Card

Ind vs WI Test 2025: राहुल ने 3211 दिन बाद घर में लगाया शतक, KL ने मनाया अनौखा जश्न, Video

India vs West Indies Test 2025: केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जड़ते हुए टेस्ट करियर का 11वां और ओपनर के रूप में 10वां शतक पूरा किया. यह उनका घरेलू मैदान पर दूसरा शतक था. उन्होंने फिटनेस संघर्ष के बावजूद संयमित पारी खेली और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India vs West Indies Test 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर अपनी क्लास और तकनीक का लोहा मनवाया है. 2025 में जारी अपनी शानदार फॉर्म को कायम रखते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. यह राहुल का टेस्ट करियर का 11वां और सलामी बल्लेबाज के रूप में 10वां शतक रहा.

फिटनेस संघर्ष के बावजूद शानदार पारी

राहुल इस पारी के दौरान हैमस्ट्रिंग और पीठ की परेशानी से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने संयमित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक पूरा किया. उन्होंने शुरुआत में रक्षात्मक रुख अपनाया, गेंदों को अच्छे से पढ़ा और जब मौका मिला तो गलत गेंदों को बखूबी बाउंड्री के बाहर भेजा.

राहुल का अनोखा जश्न

जैसे ही वह उस ऐतिहासिक पल के पास से गुजरे, राहुल ने एक अनोखा जश्न मनाया. उन्होंने अपना बल्ला उठाया और अपनी उंगली मुँह पर रख ली. यह शायद इस बात का संकेत था कि उन्होंने हाल ही में अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया है. 24 मार्च, 2025 को केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने एक बच्ची (इवारा) को जन्म दिया. ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज़ ने इस ख़ास मौके को अपने परिवार की इस नई सदस्य को समर्पित किया है.

डब्ल्यूटीसी में छठा शतक

यह राहुल का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में छठा शतक था, जिससे वह ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की बराबरी में आ गए हैं. उन्होंने मैच की परिस्थितियों को बखूबी समझा और अपना अनुभव झोंकते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

सलामी बल्लेबाजों में राहुल चौथे नंबर पर

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल अब चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं-

  • सुनील गावस्कर – 33 शतक (203 पारियां)
  • वीरेंद्र सहवाग – 22 शतक (168 पारियां)
  • मुरली विजय – 12 शतक (100 पारियां)
  • केएल राहुल – 10 शतक (94 पारियां)

राहुल ने इस उपलब्धि के साथ गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20वां शतक

कुल मिलाकर यह राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर का 20वां शतक रहा. वह लंच ब्रेक के तुरंत बाद आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम को एक ठोस नींव मिल चुकी थी, जिस पर भारत ने आगे तेज़ी से रन बनाकर बढ़त हासिल की.

घरेलू मैदान पर दूसरी बार शतक

राहुल का यह घरेलू सरजमीं पर सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक था. इससे पहले उन्होंने 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे. इस बार उन्हें घरेलू मैदान पर दूसरा शतक लगाने में 3211 दिन लग गए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे लंबा अंतराल है. इस मामले में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के 2655 दिनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की सूची में शामिल

बतौर ओपनर अब उनके कुल 13 अंतरराष्ट्रीय शतक हो चुके हैं, जिससे उन्होंने डेविड बून, बिल लॉरी, ज्योफ मार्श, डीन एल्गर और जॉन राइट जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है.

शुभमन गिल की अर्धशतकीय शुरुआत

इससे पहले शुभमन गिल ने भी सुबह के सत्र में अर्धशतक लगाया, लेकिन जल्दी आउट हो गए. भारत ने 29 ओवरों में 97 रन बनाए, जिसके बाद राहुल ने पारी को स्थिरता और गति दी.

 

calender
03 October 2025, 02:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag