घर में जीत का सिलसिला जारी...भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीती
India vs West Indies Test: भारत ने नई दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीती. केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी और भारतीय बल्लेबाजों की पहली पारी की दमदार शुरुआत जीत की नींव बनी. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में संघर्ष किया लेकिन जीत भारत की झोली में गई.

India vs West Indies Test: भारत ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. यह मुकाबला टेस्ट क्रिकेट का एक रोमांचक उदाहरण रहा, जो वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के संघर्ष के चलते पांचवें दिन तक खिंचा, लेकिन अंततः भारत ने अपनी ताकत और अनुभव से जीत दर्ज कर ली.
अंतिम दिन भारत का संतुलित प्रदर्शन
मैच के अंतिम दिन भारत को सिर्फ 58 रनों की दरकार थी. केएल राहुल और साई सुदर्शन ने सतर्क शुरुआत की और पहले चार ओवर में महज तीन रन ही जोड़े. लेकिन जैसे ही राहुल ने जोमेल वारिकन की गेंद पर चौका जड़ा, रनों की रफ्तार बढ़ गई. इसके बाद रन बनना आसान हो गया और लक्ष्य जल्द ही करीब आने लगा. हालांकि, रोस्टन चेज ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल को आउट कर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन भारत की जीत पर कोई संकट नहीं था. केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा किया. भारत ने लक्ष्य को सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
सीरीज में भारत का दबदबा कायम
इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीती, और यह रिकॉर्ड 2002 से अब तक अटूट है. भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिछले 27 टेस्ट मैचों में हार का सामना नहीं किया है, जो खुद में एक बड़ी उपलब्धि है.
पहली पारी में भारत का वर्चस्व
मैच की शुरुआत में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की. यशस्वी जायसवाल (175 रन) और शुभमन गिल (129 रन)* की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने 518/5 पर पहली पारी घोषित की. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई और भारत ने उन्हें फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर कर दिया.
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का संघर्ष
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी की. शुरुआत में 35/2 पर संघर्ष कर रही टीम को शाई होप और जॉन कैंपबेल ने संभाला. दोनों ने 177 रनों की साझेदारी की और अपने-अपने शतक लगाए. निचले क्रम के योगदान के साथ वेस्टइंडीज ने 390 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य दिया.


