Under-19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप में रहा है भारतीय टीम का दबदबा, छठी बार खिताब पर निगाहें

Under-19 World Cup: अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 19 जनवरी से हो रही है. इस बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है किस टीम ने कितनी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है?

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Under-19 World Cup Winners: अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 19 जनवरी से हो रही है. इस बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है किस टीम ने कितनी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है? दरअसल आंकड़ें बताते हैं कि अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का दबदबा बरकरार रहा है. इस बार भी भारतीय टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेगी. अब तक भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है.

बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब हासिल किया है. भारतीय टीम के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 बार अंडर-19 विश्व कप अपने नाम किया है.

कंगारू टीम ने साल 1998, 2002 और 2010 में खिताब जीता है. वहीं पाकिस्तान ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब 2 बार जीता है. पाकिस्तान ने साल 2004 और साल 2006 में अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी हासिल की है.

इन टीमों ने अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा -

इसके अलावा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने 1-1 बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इंग्लैंड ने साल 1998 में अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी जीती है. जबकि साउथ अफ्रीका ने साल 2014 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है.

साथ ही बांग्लादेश और वेस्टइंडीज भी 1-1 बार अंडर-19 विश्व कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. वेस्टइंडीज ने साल 2016 में अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी जीती, जबकि बांग्लादेश ने साल 2020 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम ने साल 2022 में आखिरी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.

calender
16 January 2024, 08:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो