IPL 2023: आखिरी लीग मैच के बाद बेन स्टोक्स लौटेंगे स्‍वदेश, चेन्नई अगर प्‍लेऑफ में पहुंची तो लेंगे ये अहम फैसला

फिटनेस की परेशानी से जूझ रहे इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के IPL लीग के आखिरी मुकाबले के बाद स्वदेश वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे अगले महीने होने वाली एशेज सीरीज के लिए वे खुद को पर्याप्त वक्त दे सकें।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

फिटनेस की परेशानी से जूझ रहे इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के IPL लीग के आखिरी मुकाबले के बाद स्वदेश वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे अगले महीने होने वाली एशेज सीरीज के लिए वे खुद को पर्याप्त वक्त दे सकें।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन खेले केवल दो मुकाबले -

बता दें कि दिसंबर 2022 में IPL ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 16.25 करोड़ रुपये में खरीदे गए बेन स्टोक्स ने इस सीजन टीम के लिए सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं। बेन स्टोक्स ने IPL के पहले मुकाबले में 7 रन और दूसरे मुकाबले में 8 रन बनाए। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए स्टोक्स ने एक ओवर में 18 रन खर्च किए।

स्वदेश लौटेंगे स्टोक्स -

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। शनिवार 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला खेलने के बाद स्टोक्स वापस स्वदेश लौटेंगे।

इंग्लैंड की टीम एशेज के लिए तैयार -

एशेज सीरीज को लेकर अपनी तैयारी के रूप में इंग्लैंड की टीम 1 जून को लॉर्ड्स के मैदान में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए भी तैयार है। इस बीच बेन स्टोक्स जो लंबे समय से घुटने की परेशानी से जूझ रहे हैं, उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मुझे वापस आने और मैच खेलने के लिए पर्याप्त वक्त दें। एशेज सीरीज के दौरान चौथे सीमर के तौर पर अपनी भूमिका को पूरा करूंगा।

एशेज सीरीज खेलने की जाहिर की इच्छा -

3 अप्रैल के मुकाबले के बाद बेन स्टोक्स ने पैर की उंगली में चोट के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला। 22 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि, बेन स्टोक्स को पैर में चोट लगी है और वह एक हफ्ते के लिए टीम से बाहर रहेंगे।

बेन स्टोक्स के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल -

बता दें कि पिछले हफ्ते बेन स्टोक्स खेलने के लिए उपलब्ध थे, लेकिन वो चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए। चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर कायम है। चेन्नई के प्रमुख कोच फ्लेमिंग ने रविवार 14 मई को कोलकाता नाईट राइडर्स से मिली हार के बाद कहा था कि इस समय बेन स्टोक्स के लिए गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल है और वह बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध हैं।

calender
16 May 2023, 12:44 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो