रवि शास्त्री ने दिया बेबाक बयान, बोले- भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली से ऊपर आने की जरूरत

भारतीय टीम के पूर्व प्रमुख कोच रवि शास्‍त्री ने बेबाक बयान देते हुए कहा कि भारतीय टीम को अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली से ऊपर आकर युवा खिलाड़ियों को जगह देने की आवश्यकता है।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

भारतीय टीम के पूर्व प्रमुख कोच रवि शास्‍त्री चाहते हैं कि भारतीय टीम अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से ऊपर आए और अगली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में युवा खिलाड़ियों को जगह दी जाए।

रवि शास्‍त्री ने कहा कि, ''पहली जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज आए, उसमें युवा खिलाडियों को जगह देना चाहिए। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके हैं। आप जानते हैं कि उनकी अहमियत क्‍या है। मैं IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की राह चलते हुए इन युवा खिलाड़ियों को मौका देना ज्यादा पसंद करूंगा एवं रोहित और विराट को वनडे तथा टेस्‍ट क्रिकेट के लिए तरोताजा रखना चाहूंगा।''

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, ''इतने अनुभवी खिलाड़‍ियों के साथ आपका ध्‍यान टेस्‍ट क्रिकेट पर जाना चाहिए। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप पर रखना चाहिए ताकि वो तरोताजा रहें।''

मौजूदा फॉर्म पर हो निगाहें -

रवि शास्‍त्री ने कहा कि भारत के पास विशेषज्ञ भूमिकाओं के लिए दाएं हाथ और बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों का अच्‍छा मिश्रण है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारतीय टीम में मौजूदा फॉर्म के आधार पर चयन होना चाहिए।

रवि शास्‍त्री ने कहा कि, ''एक साल काफी लंबा समय है। खिलाड़ी फॉर्म में हो सकता है और फॉर्म खराब भी हो सकता है। आप उस समय सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ियों का चयन करें। अनुभव और फिटनेस मायने रखती है। जो फॉर्म में हो, निरंतर प्रदर्शन कर रहा हो, उस खिलाड़ी को मौका दें। काम के लिए सही खिलाड़ी का चयन करें। ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के लिए तीसरे या चौथे नंबर पर खेल रहा हो, उसे जब राष्‍ट्रीय टीम में चुना जाए तो छठे नंबर पर खिलाए या ओपनिंग कराएं। मुझे दाएं और बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों का मिश्रण पसंद है। IPL में देखें उन टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मिश्रण था।''

कौन सा स्‍थान विकेटकीपर के लिए बेहतर -

बता दें कि रवि शास्‍त्री का मानना है कि विकेटकीपर बल्‍लेबाज के लिए छठे या सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करना ज्यादा बेहतर है। ऋषभ पंत के चोटिल होने के अलावा भारतीय टीम के पास ईशान किशन और संजू सैमसन हैं। वहीं पंजाब किंग्‍स के लिए जितेश शर्मा ने बतौर फिनिशर अच्छा काम किया है।

पूर्व प्रमुख कोच ने कहा कि, ''अगर आपके पास अच्‍छे ओपनर्स हैं तो आपको ऐसा विकेटकीपर चाहिए, जो छठे या सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करे। हां अगर आपकी ओपनिंग कमजोर है तो फिर ऐसा विकेटकीपर खोजें जो ऊपर बल्‍लेबाजी कर सके। यह चीज सभी टीमों पर लागू होता है।''

calender
16 May 2023, 11:40 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो