score Card

IPL 2025: फाइनल में PBKS की हार पर कैसा था प्रीति जिंटा का रिएक्शन, फैंस का भी टूटा दिल

आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर जीत दर्ज की, लेकिन प्रीति जिंटा की मायूसी और फैंस का समर्थन वायरल हो गया. उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके लिए दुःख व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि पंजाब किंग्स जल्द ही ट्रॉफी जीतेगा. प्रीति का योगदान भी सराहा गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईपीएल 2025 के फाइनल में जहां एक ओर आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की जीत ने उनके फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का इंतजार और बढ़ गया. पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के खिताब से अब तक महरूम रही है और इस बार भी वह फाइनल में हार गई. प्रीति जिंटा के चेहरे पर मायूसी साफ झलकी, जो उनके लाखों फैंस के दिलों को चीर गई.

प्रीति जिंटा की उदासी

फाइनल में आरसीबी की हार के बाद प्रीति जिंटा के चेहरे की उदासी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. वह, जो हमेशा चुलबुली, नटखट और हंसमुख नजर आती थीं, इस बार बेहद मायूस नजर आईं. प्रीति के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी भावुक तस्वीरें शेयर करते हुए उनका समर्थन किया. एक यूजर ने कहा, “हम आपका दर्द समझ सकते हैं, प्रीति.” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम चाहते हैं कि प्रीति को मुस्कुराते हुए देखें.”

प्रीति जिंटा के फैंस ने सोशल मीडिया पर बेशक उनके लिए अपना दुःख जाहिर किया, लेकिन सभी का एक ही संदेश था, कि वह प्रीति जिंटा को मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा, "उम्मीद है कि एक दिन पंजाब किंग्स प्रीति जिंटा के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतेगा."

प्रीति के संघर्ष याद करते हुए

एक यूजर ने इस हार को खेल का हिस्सा मानते हुए लिखा कि प्रीति जिंटा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बलिदानी सैनिकों की पत्नियों के लिए 1.1 करोड़ रुपये का दान किया था, और उनका दिल जीता था. इस फाइनल हार के बावजूद, फैंस ने उनकी सामूहिक भावना और योगदान को याद किया.

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच

आईपीएल 2025 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कांटे का मुकाबला था. इस फाइनल में दोनों टीमों को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार था. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. आरसीबी ने 190 रन बनाए, लेकिन पंजाब किंग्स ने जवाब में केवल 184 रन बनाकर 6 रन से हार का सामना किया.

calender
04 June 2025, 04:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag