score Card

भारत-पाक तनाव के बाद आज से फिर शुरू हो रहा IPL 2025, KKR और RCB के मैच में बारिश बन सकती है विलेन

भारत-पाक तनाव के कारण स्थगित IPL 2025 शनिवार को RCB और KKR के मुकाबले से दोबारा शुरू होगा, लेकिन बेंगलुरु में बारिश की संभावना मैच को प्रभावित कर सकती है. KKR के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है, जबकि RCB को क्वालीफाई करने के लिए बस एक अंक की जरूरत है. खराब मौसम की वजह से पहले भी कई मैच रद्द या छोटे हुए हैं, जिससे फैंस और टीमें दोनों चिंतित हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीज़न अब दोबारा शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट का 18वां संस्करण शनिवार को फिर से शुरू होगा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

मौसम बन सकता है विलेन

हालांकि क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने शनिवार को बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) दोनों ने दोपहर से लेकर रात तक गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है, विशेषकर रात 8 से 9 बजे के बीच. इससे मैच प्रभावित हो सकता है.

स्टेडियम की जल निकासी व्यवस्था अच्छी लेकिन...

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जल निकासी की व्यवस्था काफी अच्छी मानी जाती है, जिससे हल्की बारिश के बाद भी मैदान जल्द तैयार किया जा सकता है. लेकिन अगर बारिश ज्यादा देर तक जारी रहती है, तो मैच रद्द होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में न सिर्फ प्रशंसकों को निराशा होगी, बल्कि टूर्नामेंट की अंकतालिका पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा.

KKR के लिए करो या मरो की स्थिति

KKR के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. फिलहाल टीम के पास 11 अंक हैं और सिर्फ दो मैच बाकी हैं. अगर आरसीबी के खिलाफ यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो उन्हें सिर्फ एक अंक मिलेगा और उनका अधिकतम स्कोर 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगा. ऐसी स्थिति में उनके प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी.

इससे पहले भी केकेआर का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है. ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके खत्म हो गया था. इस बार अगर मौसम ने साथ नहीं दिया, तो प्लेऑफ में प्रवेश की उनकी अंतिम उम्मीद भी जाती रहेगी.

RCB को मिल सकती है राहत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मुकाबला उतना निर्णायक नहीं है जितना केकेआर के लिए. फिलहाल RCB के पास 16 अंक हैं और वे प्लेऑफ की दौड़ में सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं. अगर मैच रद्द होता है, तो उन्हें एक अंक और मिल जाएगा, जिससे उनका स्कोर 17 पर पहुंच जाएगा और उनका क्वालीफाई करना लगभग तय हो जाएगा.

हालांकि, टीम प्रबंधन और कप्तान चाहेंगे कि मैच हो और वे जीत के साथ अपनी स्थिति और मजबूत करें. बारिश के कारण रद्द हुए मैच से न सिर्फ खिलाड़ियों की लय पर असर पड़ेगा, बल्कि रणनीति पर भी दोबारा विचार करना पड़ेगा.

आईपीएल का भविष्य और फैंस की उम्मीदें

इस सीज़न की शुरुआत से ही बारिश ने कई मुकाबलों में खलल डाला है. आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच सीज़न के शुरुआती मैचों में भी बारिश के कारण मुकाबला 14 ओवर का कर दिया गया था. ऐसे में फैंस की सबसे बड़ी चिंता यही है कि क्या मौसम आईपीएल के इस रोमांचक मोड़ पर पानी फेर देगा.

बीसीसीआई और आयोजकों ने मौसम को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक योजनाएं तैयार कर ली हैं, लेकिन बारिश पूरी तरह से खेल के आयोजन को बाधित कर सकती है. आने वाले दिनों में अगर मौसम ऐसा ही रहा, तो अन्य मैचों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.

Topics

calender
17 May 2025, 05:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag