score Card

IPL विनर लिस्टः 2008 से लेकर 2024 तक...कब कौन सी टीम बनीं चैपियंन, ये टीमें रहीं रनर-अप

आईपीएल 2025 का फाइनल ऐतिहासिक होने वाला है जहां पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या पंजाब किंग्स में से कोई नई टीम ट्रॉफी जीतेगी. 2008 से अब तक की चैंपियन लिस्ट में ये टीमें नहीं हैं, लेकिन अब इनमें से कोई एक इतिहास रचेगी. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईपीएल 2025 का फाइनल एक ऐतिहासिक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है, जहां पहली बार दो ऐसी टीमें आमने-सामने हैं जिन्होंने आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) मंगलवार 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला होगा, जो लीग के इतिहास में एक नया चैम्पियन तय करेगा.

अब तक की चैंपियन टीमें

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से कई टीमों ने ट्रॉफी अपने नाम की है. मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 5-5 बार खिताब जीतकर सबसे सफल टीमें रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी 3 बार विजेता रही है. 2024 में केकेआर ने खिताब जीता, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) उपविजेता रही.

2008 से 2024 तक की विजेता टीमें

2008 – राजस्थान रॉयल्स

2009 – डेक्कन चार्जर्स

2010 – चेन्नई सुपर किंग्स

2011 – चेन्नई सुपर किंग्स

2012 – कोलकाता नाइट राइडर्स

2013 – मुंबई इंडियंस

2014 – कोलकाता नाइट राइडर्स

2015 – मुंबई इंडियंस

2016 – सनराइजर्स हैदराबाद

2017 – मुंबई इंडियंस

2018 – चेन्नई सुपर किंग्स

2019 – मुंबई इंडियंस

2020 – मुंबई इंडियंस

2021 – चेन्नई सुपर किंग्स

2022 – गुजरात टाइटंस

2023 – चेन्नई सुपर किंग्स

2024 – कोलकाता नाइट राइडर्स

रनर-अप का सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक 2009, 2011, और 2016 में फाइनल खेल चुकी है लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स ने 2014 में फाइनल खेला था, लेकिन कोलकाता से हार गई थी. इस बार दोनों टीमों में से एक को अपना पहला खिताब मिलने जा रहा है.

सबसे सफल खिलाड़ी – सुनील नरेन

कोलकाता के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह खिताब 2012, 2014 और 2018 में जीता.

सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम

चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 10 फाइनल खेल चुकी है (5 जीत, 5 हार). मुंबई इंडियंस ने 6 बार फाइनल खेला है और सिर्फ 1 बार हार झेली है, जो उसे अन्य टीमों की तुलना में सबसे कुशल बनाता है.

नया इतिहास रचने को तैयार

आईपीएल 2025 का फाइनल सिर्फ एक ट्रॉफी का नहीं, बल्कि एक नई पहचान का सवाल है. वर्षों की कोशिश और फैंस की उम्मीदें अब परिणाम के दरवाजे पर हैं. क्या विराट कोहली की आरसीबी को पहली बार ट्रॉफी मिलेगी या पंजाब किंग्स इतिहास रचेगी? इसका जवाब जल्द ही क्रिकेट जगत को मिलेगा.

Topics

calender
02 June 2025, 02:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag