IND vs AUS: ईशान किशन ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे

IND vs AUS: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 44 रनों से मात दे दी. भारतीय टीम की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अहम किरदार निभाया.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

India vs Australia 2nd T20: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 44 रनों से मात दे दी. भारतीय टीम की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अहम किरदार निभाया. ईशान किशन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली. ईशान ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का एक खास रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

ईशान किशन भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. ईशान ने एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में 3 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मामले में ईशान ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

धोनी ने 85 पारियों में 2 बार 50 या उससे अधिक का आंकड़ा पार किया था. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 44 पारियों में यह कमाल किया था. इस मामले में ईशान के साथ केएल राहुल संयुक्त रूप से शीर्ष पर कायम हैं. केएल राहुल ने 8 पारियों में 3 बार 50 या उससे ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया हैं.

वहीं अगर ईशान किशन के ओवर ऑल टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो वह बेहद प्रभावी रहा है. उन्होंने 31 मुकाबलों में कुल 796 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं. ईशान का टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89 रन रहा है. साथ ही ईशान 27 एकदिवसीय मुकाबलों में कुल 933 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक, एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं.

वहीं महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो वे भारत के लिए 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए उन्होंने कुल 1617 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. धोनी का टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन रहा है. वे भारतीय टीम के लिए 350 वनडे और 90 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं.

आपको बता दें कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 235 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा. जिसके जवाब में कंगारू टीम महज 191 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने यह मुकाबला 44 रनों से अपने नाम कर लिया.

calender
27 November 2023, 04:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो