Bumrah का करियर खतरे में! शेन बॉन्ड ने टीम इंडिया को दी खतरनाक चेतावनी, फैंस रह गए हैरान
इस नई चोट के बाद बुमराह को दोबारा सर्जरी की जरूरत पड़ेगी या नहीं, इस बारे में बोर्ड या बुमराह की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि बुमराह जल्द से जल्द फिट हो जाएं और फिर जून में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहें क्योंकि इस सीरीज में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी भी करनी पड़ सकती है.

बुमराह का करियर खतरे में: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर फैंस को खुश कर दिया है. यह जीत भारतीय प्रशंसकों के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जीता था. बुमराह चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके. अब भारतीय प्रशंसक बस बुमराह के जल्द से जल्द ठीक होकर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को एक खतरनाक चेतावनी मिल गई है. आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के कोच रहे अनुभवी तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है कि बुमराह की चोट से उनका करियर खत्म हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में घायल
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लग गई थी. इस वजह से वह सिडनी में खेले गए मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. बुमराह तब से टीम से बाहर हैं. टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे पता चलता है कि बुमराह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे, जो मुंबई इंडियंस के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी चिंताजनक खबर है.
इससे भी बुरी खबर आई है सामने
लेकिन शेन बांड के पास इससे भी बुरी खबर है. मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाजी कोच बॉन्ड ने आईपीएल में बुमराह की चोट को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. ईएसपीएन-क्रिकइन्फो से बात करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज बॉन्ड ने कहा कि अगर चोट एक ही जगह पर बनी रहती है तो यह खतरनाक हो सकती है. उन्होंने कहा, "यदि वे उसी स्थान पर दोबारा चोटिल हो गए तो यह उनके करियर के लिए खतरा बन सकता है."
पीठ दर्द मुझे कर रहा है परेशान
यह पहली बार नहीं है जब बुमराह को पीठ में चोट लगी है. दो-तीन साल पहले बुमराह की पीठ में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण वह 2022 टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे और करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे. फिर बुमराह ने न्यूजीलैंड के एक मशहूर डॉक्टर से सर्जरी करवाई और फिर वापसी कर विश्व कप 2023 में कहर बरपाया. इसके साथ ही टीम इंडिया को टी20 विश्व चैंपियन भी बनाया.