KKR vs LSG: पंत की पलटन ने केकेआर को घर में दी मात, प्वॉइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव
ईडन गार्डन में खेले गए केकेआर और एलएसजी के मैच में केकेआर को करीबी मुकाबले में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा. केकेआर की घर में यह दूसरी हार है. एलएसजी जीत के साथ नंबर चार पर पहुंच गई है, जबकि केकेआर नंबर छह पर खिसक गई है.

कोलकाता के ईंडन गार्डन मैदान पर खेले गए आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को घर में घुसकर मात दी है. पंत की पलटन ने रहाणे एंड कंपनी को चार रनों से मात दी है. घर में यह केकेआर की दूसरी हार है. इससे पहले उन्हें मुंबई यहां हराकर गई थी. अब केकेआर पांच मैचों में दो जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में 6 नंबर पर पहुंच गई है.
बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने केकेआर के सामने 239 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हालांकि, केकेआर ने भी टार्गेट का पीछा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अंतिम पांच ओवरों में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. लेकिन दिग्विजय राठी के एक ओवर ने मैच एलएसजी के पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया. एलएसजी के टॉप ऑर्डर ने धुंधाधार शुरूआत दी और मारक्रम-शान मार्श ने पावरप्ले में बिना विकेट 59 रन बनाए. लेकिन इसके बाद मारक्रम और मार्श ने हाथ खोलने शुरू किए और 10वें ओवर तक एलएलजी के स्कोर को 100 रनों के करीब ले गए.
हर्षित राणा ने दिलाई केकेआर को पहली शुरूआत
11वें ओवर में हर्षित राणा ने मारक्रम को क्लीन बोल्ड कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद निकोलस पूरन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और पूरन ने आते ही ताबड़तोड़ हिट्स लगाना शुरू कर दी. इससे केकेआर के गेंदबाजों में खलबली मच गई. निकोलस पूरन और शॉन मार्श की धुआंधार पारियों की बदौलत एलएसजी का स्कोर 15वें ओवर में 170 रन हो गया. हालांकि, विकेट अभी तक एक ही गिरा था. 16वां ओवर करने आए आंद्रे रसल ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई और खतरनाक साबित हो रहे मार्श को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया. इसके बाद अब्दुल समद पूरन का साथ देने आए.
पूरन ने रसल के ओवर में बनाए 24 रन
दूसरे छोर पर पूरन लगातार केकेआर के गेंदबाजों की खबर ले रहे थे. पूरन ने हर्षित राणा की गेंद पर सिक्स लगाकर 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पूरन ने रसल के एक ओवर में 24 रन बटोरकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. 19वें ओवर में अब्दुल समद को हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. हालांकि, तब तक एलएसजी स्कोर बोर्ड पर 200 से अधिक रन लगा चुकी थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने भी सधी शुरूआत की. विकेट कीपर क्विंटन डीकॉक और सुनील नारायण ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए. लेकिन आकाशदीप की गेंद पर डीकॉक चकमा खा गए और एलबीडब्लयू आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रहाणे और नारायण ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 55 रनों से अधिक की साझेदारी हुई. 91 के स्कोर पर केकेआर को दूसरा झटका लगा. नारायण राठी की गेंद पर मारक्रम को कैच थमा बैठे.
रहाणे-अय्यर ने पारी को संभाला
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेंश अय्यर और रहाणे ने तेजी से रन बनाने शुरू किए. दोनों के बीच करीब 70 रनों की साझेदारी हुई. 162 के स्कोर पर केकेआर का तीसरा विकेट गिरा. इसके बाद केकेआर के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए. रसल, रमनदीप और रघुवंशी जल्दी आउट हो गए. हालांकि, रिंकू सिंह ने कुछ शानदार शॉट लगाए. लेकिन केकेआर की हार को नहीं टाल सके. एलएसजी की ओर से शार्दुल ठाकुर और आकाशदीप ने 2-2 विकेट लिए.


