कोहली का एक और विराट रिकॉर्ड, सबसे तेज 28000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज; सचिन-संगाकारा भी छूटे पीछे

विराट कोहली ने भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे में 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर इतिहास रचा. उन्होंने यह उपलब्धि सबसे कम पारियों में हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंचे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

वडोदराः भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से इतिहास रच दिया. मैच में 25 रन बनाते ही कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. खास बात यह रही कि कोहली ने यह उपलब्धि सबसे कम पारियों में हासिल कर क्रिकेट इतिहास में नया मानक स्थापित कर दिया.

सबसे तेज 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन

विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा केवल 624 पारियों में कर दिखाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 644 पारियों में 28,000 रन पूरे किए थे. कोहली ने सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़कर अपनी असाधारण निरंतरता और फिटनेस का एक और प्रमाण दिया.

दुनिया के चुनिंदा बल्लेबाजों के क्लब में शामिल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 28,000 से अधिक रन बना पाए हैं. इस विशिष्ट सूची में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर, दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा और अब तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम दर्ज है. कोहली का इस क्लब में शामिल होना उनके लंबे और शानदार करियर की गवाही देता है, जिसमें उन्होंने हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं.

संगाकारा को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल

इस मैच में विराट कोहली ने जैसे ही 42 रन पूरे किए, उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. संगाकारा ने अपने करियर में कुल 28,016 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने इस आंकड़े को पार कर उन्हें तीसरे स्थान पर धकेल दिया.

सचिन अब भी शीर्ष पर, कोहली की नजर आगे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने अपने लंबे करियर में कुल 34,357 रन बनाए और वर्षों से इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. हालांकि विराट कोहली जिस रफ्तार से रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले समय में वह इस रिकॉर्ड के और कितने करीब पहुंच पाएंगे.

कम पारियां, बड़ा असर

विराट कोहली की सबसे बड़ी खासियत उनकी निरंतरता है. जहां कुमार संगाकारा ने 666 पारियों में 28,000 रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों का सहारा लिया, वहीं कोहली ने महज 624 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया. यह आंकड़ा बताता है कि कोहली न सिर्फ लंबे समय तक खेले हैं, बल्कि हर दौर में प्रभावशाली रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का पल

विराट कोहली की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आधुनिक क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. पहले वनडे में बनाया गया यह रिकॉर्ड आने वाले मैचों के लिए भी भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा करेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag