score Card

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने BCCI को लगाया लाखों का चूना, बदला गया लगेज का नियम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कड़े कदम उठाए हैं. इस दौरे के बाद, बीसीसीआई ने 10 सख्त नियम लागू किए थे. अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने वाली है, जहां इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कड़े कदम उठाए हैं. इस दौरे के बाद, बीसीसीआई ने 10 सख्त नियम लागू किए थे. अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने वाली है, जहां इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

फैमिली को न ले जाने का फैसला

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार खिलाड़ी अपने परिवार को साथ नहीं ले जाएंगे. यह बदलाव टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है. इसके अलावा, बीसीसीआई ने हवाई यात्रा के दौरान लगेज के लिए भी नया नियम लागू किया है.

लगेज नियम में बदलाव

बीसीसीआई ने हवाई यात्रा के दौरान 150 किलो से ज्यादा सामान लेकर जाने की अनुमति नहीं दी है. इससे ज्यादा सामान होने पर खिलाड़ी को अतिरिक्त शुल्क खुद भरना होगा. पहले बीसीसीआई अतिरिक्त शुल्क भरता था, लेकिन अब यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी होगी.

एक खिलाड़ी की वजह से बदला गया नियम

सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव एक खिलाड़ी की वजह से किया गया था, जिसने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने साथ 27 बैग और ट्रॉली बैग ले कर गया था. इस खिलाड़ी का कुल लगेज लगभग 250 किलो का था, जिसमें उसके निजी स्टाफ और परिवार के सामान भी शामिल थे. इस खिलाड़ी को देखकर बाकी खिलाड़ियों ने भी सामान बढ़ाना शुरू कर दिया था, जिससे बीसीसीआई को लाखों रुपए का खर्चा उठाना पड़ा.

टीम की प्रैक्टिस और यात्रा में बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, कोई भी खिलाड़ी अपना व्यक्तिगत स्टाफ जैसे शेफ, पर्सनल मैनेजर, ट्रेनर, सेक्रेटरी या असिस्टेंट नहीं लेकर जाएगा. खिलाड़ियों को सभी प्रैक्टिस सत्रों के दौरान साथ रहना होगा और वेन्यू पर एक साथ ट्रेवल करना होगा. इंग्लैंड सीरीज में भी इसी तरह का अभ्यास देखा गया था, जहां सभी खिलाड़ियों ने एक साथ टीम बस में यात्रा की थी.

calender
14 February 2025, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag