मोहम्मद शमी या अर्शदीप, किसे मिलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका? सामने आया बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर बैठ सकते हैं. दरअसल, उनकी पिंडली में दर्द है. शमी की जगह अर्शदीप सिंह खिलाया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट इस पर विचार कर रहा है. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौारान मोहम्मद शमी पिंडली में दर्द उभकर सामने आया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 2 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और दोनों टीमों के बीच नंबर 1 वन लड़ने की लड़ाई होगी. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो टेबल में वह नंबर एक पर पहुंच जाएगी और उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.
इस बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर बैठ सकते हैं. दरअसल, उनकी पिंडली में दर्द है. शमी की जगह अर्शदीप सिंह खिलाया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट इस पर विचार कर रहा है. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौारान मोहम्मद शमी पिंडली में दर्द उभकर सामने आया.
अर्शदीप ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना
उधर, अर्शदीप सिंह मैच प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से कुछ टिप्स लेते नजर आए. उन्होंने पूरे रन-अप के साथ 13 ओवर तक गेंदबाजी की. माना जा रहा है कि आखिरी मुकाबले में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. मोहम्मद शमी छोटे रन-अप के सात बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने सिर्फ 6-7 ओवर ही गेंदबाजी की. अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में प्रशिक्षण लिया और पूरे रन-अप के साथ 13 ओवर गेंदबाजी की, जबकि शमी ने कम रन-अप के साथ केवल 6-7 ओवर गेंदबाजी की. वह पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे.
कोच ने दिए बदलाव के संकेत
मीडिया ब्रीफिंग में केएल राहुल इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि भारत अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेगा. लेकिन सहायक कोच रेयान डोएशेट ने बाद में शाम को संकेत दिया कि गेंदबाजी लाइन-अप में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप ए के अहम मुकाबले से पहले सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने रोहित शर्मा पर अपडेट दिया.
रोहित की चोट को लेकर बड़ा अपडेट
टेन डोएशेट ने आश्वासन दिया कि रोहित अपनी चोट को प्रभावी ढंग से मैनेज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं, वह बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने थोड़ी फील्डिंग भी की है. उन्हें पहले भी चोट लग चुकी है, इसलिए वह जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है और वह इस पर काबू पा चुके हैं.
विकेटकीपर को लेकर किया है टीम इंडिया का प्लान
विकेटकीपिंग जोड़ी केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर भी चर्चा हुई . पंत भले ही टीम से बाहर हैं, लेकिन डोएशेट ने शीर्ष स्तर पर टीम चयन की कठिनाई को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि ऋषभ के लिए न खेल पाना बहुत कठिन रहा है, लेकिन इस स्तर पर खेल की यही प्रकृति है. केएल अच्छा रहा है. उसे अधिक मौके नहीं मिले और जब आप छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो उचित अवसर मिलना मुश्किल होता है.


