मुस्तफिजुर रहमान विवादः बांग्लादेश के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, PCB ने रोकी टी20 विश्व कप की तैयारियां
टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से भारत में मैच खेलने से इनकार किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले का समर्थन किया है और संकेत दिए हैं कि समाधान न मिलने पर वह भी टूर्नामेंट में भागीदारी पर पुनर्विचार कर सकता है.

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के उस फैसले का समर्थन किया है, जिसमें उसने अपने विश्व कप मैच भारत से बाहर कराने की मांग की है. बांग्लादेश ने साफ तौर पर कहा है कि वह सुरक्षा कारणों से भारत में अपने मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है. इसी मुद्दे पर पाकिस्तान ने भी चिंता जताई है और संकेत दिया है कि अगर यह मामला हल नहीं हुआ तो वह भी टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी पर दोबारा विचार कर सकता है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी कारण पीसीबी ने फिलहाल टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को रोक दिया है.
ढाका-इस्लामाबाद बातचीत के बाद बढ़ा तनाव
यह पूरा घटनाक्रम ढाका और इस्लामाबाद के अधिकारियों के बीच हुई हालिया बातचीत के बाद सामने आया. इस चर्चा में पाकिस्तान के गृह मंत्री और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी शामिल थे. बैठक के दौरान पाकिस्तान ने बांग्लादेश की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को जायज बताया और उसका खुलकर समर्थन किया. सूत्रों के अनुसार, अगर बांग्लादेश के मुद्दे का समाधान नहीं निकलता है तो पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है.
कैसे हुई विवाद की शुरुआत?
इस पूरे विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 2026 इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर कर दिया गया. इसके पीछे कारण “आसपास हो रहे अप्रत्याशित घटनाक्रम” बताए गए. इसके बाद से ही आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है.
बांग्लादेश की मांग और आईसीसी का रुख
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उसकी टीम कोलकाता और मुंबई में होने वाले अपने ग्रुप मैचों के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी. बांग्लादेश ने या तो अपने मैचों के आयोजन स्थल बदलने या फिर ग्रुप बदलने की मांग की है, ताकि वह अपने सभी लीग मुकाबले श्रीलंका में खेल सके. फिलहाल बांग्लादेश ग्रुप सी में है, जिसमें वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल शामिल हैं.
बीसीबी ने सुझाव दिया है कि उसे ग्रुप बी में आयरलैंड के साथ बदला जाए, जहां श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे मौजूद हैं. हालांकि आईसीसी अब तक बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने को लेकर तैयार नहीं दिख रहा है. आईसीसी की जोखिम आकलन रिपोर्ट में भी बांग्लादेश टीम के लिए किसी खास खतरे की पुष्टि नहीं की गई है.
बांग्लादेश के हटने पर क्या होगा?
अगर बांग्लादेश टी20 विश्व कप 2026 से हटता है, तो मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को उसकी जगह शामिल किया जा सकता है. बांग्लादेश को टूर्नामेंट में कोलकाता में तीन और मुंबई में एक लीग मैच खेलना था. टी20 विश्व कप 2026 से पहले यह विवाद आईसीसी के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान की चिंताओं का कोई बीच का रास्ता निकलता है या फिर टूर्नामेंट की तस्वीर और बदल सकती है.


