IPL से निकाले गए मुस्तफिजुर रहमान को PSL में मिला मौका! बांग्लादेश पर पाकिस्तान हुआ मेहरबान
आईपीएल 2026 से बाहर होने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को पाकिस्तान सुपर लीग ने मौका दिया है. पाकिस्तान आगामी PSL मैच के लिए मुस्तफिजुर को खरीद रहे हैं.

बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ने उन्हें मौका देकर बड़ा संदेश दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यह घटना क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है. मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ी रकम में खरीदा था, लेकिन अब वे PSL के अगले सीजन में नजर आएंगे.
आईपीएल से बाहर होने की वजह
जनवरी 2026 की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने केकेआर को निर्देश दिया कि मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया जाए. यह फैसला हाल के घटनाक्रमों के कारण लिया गया, जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरें शामिल है. केकेआर ने मुस्तफिजुर को मेगा ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड राशि थी. लेकिन अब यह कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो गया है और मुस्तफिजुर को कोई मुआवजा भी नहीं मिलेगा.
यह फैसला राजनीतिक दबाव के कारण लिया गया लगता है, क्योंकि कुछ भारतीय नेताओं और संगठनों ने बांग्लादेशी खिलाड़ी की भागीदारी पर आपत्ति जताई थी. BCCI ने स्पष्ट कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि यह हाल की स्थितियों को देखते हुए जरूरी था.
PSL में नया अवसर
आईपीएल से बाहर होने के ठीक बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेजी दिखाई. PSL के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ऐलान किया गया कि मुस्तफिजुर रहमान PSL 2026 के ड्राफ्ट में शामिल होंगे. यह उनका PSL में आठ साल बाद वापसी होगी. बता दें पहले मुस्तफिजुर 2017-18 सीजन में लाहौर कलंदर्स का हिस्सा रह चुके हैं.
PSL का अगला सीजन मार्च-अप्रैल 2026 में होगा, जो आईपीएल के साथ ही चल सकता है. मुस्तफिजुर की धीमी गेंदें और विविधताएं PSL टीमों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. हालांकि, आईपीएल की तुलना में PSL में सैलरी काफी कम होगी, लेकिन यह उनके करियर के लिए नया मौका है. कई PSL फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में लेने के लिए इच्छुक हैं.
🚨 Mustafizur Rahman set to play in PSL later this year pic.twitter.com/uPj4RU0MHd
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 7, 2026
बांग्लादेश की नाराजगी
मुस्तफिजुर के बाहर होने से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और सरकार काफी नाराज हुई. बांग्लादेश सरकार ने IPL 2026 का प्रसारण अपने देश में पूरी तरह बैन कर दिया. सूचना मंत्रालय ने कहा कि BCCI का फैसला बिना वजह का था और इससे लोगों को दुख पहुंचा है.
इसके अलावा, BCB ने ICC से अनुरोध किया कि T20 वर्ल्ड कप 2026 के बांग्लादेश के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाएं. सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए यह मांग की गई. वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होगा, लेकिन बांग्लादेश भारत में खेलने से इनकार कर रहा है.


