महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता हिदायतुल्लाह पटेल की दिनदहाड़े हत्या, नमाज से लौटते वक्त हुआ हमला

महाराष्ट्र के अकोला में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल की मस्जिद में नमाज के बाद चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुरानी रंजिश को वजह बताया जा रहा है.

Shraddha Mishra

अकोला: महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल की अकोला जिले में हत्या कर दी गई. यह हमला उस समय हुआ, जब वह मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे. चाकू से किए गए इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश को हमले की वजह बताया जा रहा है.

घटना मंगलवार दोपहर की है, जब 66 वर्षीय हिदायतुल्लाह पटेल अकोला जिले के अकोट तालुका स्थित मोहाला गांव की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जब वह नमाज खत्म कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तभी एक युवक ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमलावर ने उनके सीने और गले पर कई बार वार किए, जिससे वह वहीं गिर पड़े. 

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

हमले के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत हिदायतुल्लाह पटेल को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. शरीर से काफी खून बह जाने के कारण डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. बुधवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें हिदायतुल्लाह पटेल खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में स्थानीय लोग उन्हें मस्जिद से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. इन दृश्यों ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.

पुरानी रंजिश के चलते हत्या

पुलिस ने हमले के कुछ घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय उबेद खान, कालू खान के बेटे के रूप में हुई है. उसे मंगलवार रात करीब 8 बजे हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हिदायतुल्लाह पटेल और आरोपी के परिवार के बीच पुरानी रंजिश थी. इसी विवाद के चलते यह हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag