ईशान किशन के दोहरे शतक ने कर दिया गब्बर का अंत? शिखर धवन का बड़ा खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर और 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा ‘द वन’ में अपने क्रिकेट करियर से जुड़े कई बड़े और इमोशनल खुलासे किए हैं. इस किताब में उन्होंने बताया कि 2022 में जब ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा, तभी उन्होंने समझ लिया था कि अब भारतीय टीम में उनकी जगह खत्म हो चुकी है.

भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा ‘द वन’ के ज़रिए क्रिकेट करियर से जुड़े कई अनसुने राज़ खोले हैं. इस किताब में उन्होंने वह लम्हा साझा किया, जब उन्हें अहसास हुआ कि अब उनका इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो चुका है. धवन ने साफ कहा कि ईशान किशन के दोहरे शतक ने उन्हें उनका भविष्य दिखा दिया था.
2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन द्वारा वनडे में दोहरा शतक लगाए जाने के बाद धवन ने मान लिया था कि अब टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं रह गई है. इसके बावजूद वह इस फैसले से दुखी नहीं थे, बल्कि संतुष्ट थे कि उन्होंने जो हासिल किया, वह भी किसी सपने से कम नहीं.
किशन के दोहरे शतक ने दिलाया करियर का सच्चा आइना
धवन ने अपनी किताब के लॉन्च इवेंट में बताया, "जब किशन ने दोहरा शतक जड़ा, मुझे उसी वक्त समझ आ गया कि अब मेरा वक्त खत्म हो गया है." उन्होंने आगे कहा, "मेरे दोस्त मुझे इमोशनली सपोर्ट देने आए थे, लेकिन मैं खुद काफी खुश था. मुझे अहसास हो गया था कि मेरा रोल अब खत्म हो चुका है और मैंने जो पाया, वो काफी है."
शुभमन गिल के उभरते प्रदर्शन से भी धवन को मिला संकेत
शिखर धवन ने यह भी माना कि शुभमन गिल का लगातार अच्छा प्रदर्शन भी उनके लिए एक और संकेत था. उन्होंने कहा, "गिल टी20 और टेस्ट दोनों में अच्छा खेल रहे थे. मैं वनडे फॉर्मेट तक ही सीमित था, जबकि बाकी खिलाड़ी कोच के सामने अपना टैलेंट साबित कर रहे थे."
इंग्लैंड में नहीं चला बल्ला
धवन ने बताया कि इंग्लैंड में वो तीन बार गए लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में मेरी परफॉर्मेंस बहुत खास नहीं रही, लेकिन जिंदगी में जो भी मिला, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं." उन्होंने यह भी जोड़ा कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में नाम न होना उनके लिए कोई चौंकाने वाला पल नहीं था, उन्हें पहले से इसका अंदाजा था.
‘द वन’ में धवन की जिंदगी के कई अनसुने पहलू
धवन की आत्मकथा ‘The One’ सिर्फ उनके क्रिकेट करियर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनकी सोच, संघर्ष और सफलता की पूरी कहानी है. उन्होंने कहा, "ये एक शानदार किताब है और सबको इसे जरूर पढ़ना चाहिए. इसमें मेरी जिंदगी के वो हिस्से हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं."
धवन का करियर बेमिसाल
वनडे: 167 मैच | 6793 रन | औसत: 44.11 | 17 शतक | 39 अर्धशतक
टेस्ट: 34 मैच | 2315 रन | औसत: 40.61 | सर्वोच्च स्कोर: 190
टी20: 68 मैच | 1759 रन | औसत: 27.92 | 11 अर्धशतक
धवन की बल्लेबाजी शैली, आक्रामकता और मैदान पर उनका स्वैग हमेशा क्रिकेट फैंस को याद रहेगा.


