Bank Scam: नरेश गोयल को 11 सितंबर तक ईडी की कस्टडी में भेजा गया

धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को जेट एयरवेज के संथापक नरेश गोयल को मुंबई के PMLA कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने गोयल को 11 सितंबर तक ED कस्टडी में भेज दिया है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Bank Scam: नरेश गोयल को 11 सितंबर तक ईडी की कस्टडी में भेजा गया

धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को जेट एयरवेज के संथापक नरेश गोयल को मुंबई के PMLA कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने गोयल को 11 सितंबर तक ED कस्टडी में भेज दिया है. अब ED उनसे पूछताछ करेगी. उन पर 538 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले का आरोप है.

शुक्रवार को ED ने 74 साल के नरेश गोयल को पूछताछ के लिए मुंबई ऑफिस बुलाया था. पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले ED ने उन्हें दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे.

पिछले साल नवंबर में केनरा बैंक ने नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद मई 2023 में CBI ने फ्रॉड केस दर्ज किया. बाद में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया.

calender
02 September 2023, 06:54 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो