PAK vs NEP: एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान-नेपाल होंगे आमने-सामने, जानिए कब और कहां देख सकेंगे LIVE

PAK vs NEP: एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Pakistan vs Nepal Asia Cup 2023 Live Streaming: एशिया कप 2023 की शुरुआत ग्रुप-ए में शामिल मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगी. बुधवार 30 अगस्त को दोनों ही टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पकिस्तान में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

साल 2018 के बाद एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह वनडे विश्व कप 2023 है. इस बार एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा नेपाल और भारत ग्रुप-ए का हिस्सा हैं. वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं.

एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, इसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे. नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार एशिया कप में खेलने उतरेगी, जिसमें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित पौडेल संभालते हुए नजर आएंगे.

ACC प्रीमियर कप 2023 में नेपाल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में यूएई को हराया था और मुख्य इवेंट के लिए क्वालीफाई किया. विश्व क्रिकेट में पहली बार नेपाल की टीम पाकिस्तान का सामना करने मैदान पर उतरेगी.

बाबर आजम के नेतृत्व में खेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे में हालिया प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है. पाकिस्तानी टीम ने हाल में ही अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम का स्थान प्राप्त किया है. अब पाकिस्तानी टीम की नजर एशिया कप में भी शानदार शुरुआत करने पर रहेगी.

कब और कहां देख सकते पाकिस्तान-नेपाल मुकाबला?

गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी. वहीं भारत में मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. पाकिस्तान-नेपाल मुकाबले की मोबाइल पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी.

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान और नेपाल की टीम -

पाकिस्तान  टीम – 

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

नेपाल  टीम –
 
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.

calender
29 August 2023, 05:04 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो