Viral Video: भारत से हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने किया हैरान करने वाला दावा, 'हर खिलाड़ी पर लगाए हैं 2 पंडित'
Viral Video: हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थीं, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया इस हार को अभी तक नहीं पचा सका है. एक अजीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो एंकर और चार क्रिकेट एक्सपर्ट गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं.

Viral Video: हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थीं, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया इस हार को अभी तक नहीं पचा सका है. एक अजीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो एंकर और चार क्रिकेट एक्सपर्ट गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं. वे यह कह रहे हैं कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के हर खिलाड़ी पर "दो पंडित" लगाए हैं. यह चर्चा मजाक नहीं, बल्कि गंभीरता से हो रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर तेज़ी से फैल रहा है और नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
वायरल वीडियो में एक एक्सपर्ट कहता है, "भारत ने अपने 22 पंडित दुबई स्टेडियम में उतार दिए हैं. हर खिलाड़ी पर दो पंडित हैं, जो जादू-टोना कर रहे हैं ताकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ध्यान नहीं लगा पाएं. यही कारण था कि भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता था, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर भारत पाकिस्तान आएगा, तो उनके पंडित वहां नहीं जा सकेंगे, और पाकिस्तान इसे होने नहीं देगा. हमारे पास बहुत से नूरी लोग हैं, इसलिए उनका जादू-टोना यहां काम नहीं कर सकता. अब उनके 22 पंडित हमारे खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं."
पाकिस्तानी मीडिया का अजीब बयान
इसके बाद एंकर कहता है, "यह देखिए, हमारे मैच का शुरुआत हमेशा अच्छा होता है. 22 पंडित! इससे पता चलता है कि वे कितने परेशान होते हैं. 2011 में भी हमने देखा था कि मोहाली में सेमीफाइनल मैच से पहले काली पिच पर प्रैक्टिस की जा रही थी." एक्सपर्ट फिर कहता है, "आज के मैच से पहले उन्होंने 7 पंडित मैदान में उतारे थे, जादू-टोना किया, फिर भारतीय टीम मैदान में उतरी."
भारत ने हर खिलाड़ी पर 2 पंडित लगाए
यह वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, "मेरी हंसी रुक नहीं रही." दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या ये लोग सच में अनपढ़ हैं?" यह वीडियो इंस्टाग्राम पर whatsup_prateek नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है.


