टुक-टुक कर रहे थे PAK खिलाड़ी...BBL में मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी, कप्तान ने किया रिटायर्ड आउट
बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी ने टीम को नुकसान पहुँचाया. 23 गेंद में मात्र 26 रन बनाने के कारण उन्हें कप्तान ने रिटायर्ड आउट घोषित किया.

स्पोर्ट्स : ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के बावजूद यदि बल्लेबाज स्थिति के अनुसार खेल दिखा दें, तो आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस तालमेल में नाकाम दिखे. 12 जनवरी को बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए रिजवान ने इतनी धीमी पारी खेली कि कप्तान को उन्हें रिटायर्ड आउट घोषित करना पड़ा.
सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स: मैच का हाल
रिजवान की धीमी बल्लेबाजी और कप्तान का फैसला
रिजवान ने 23 गेंद में सिर्फ 26 रन बनाए, जिससे अगले 6 ओवर में टीम केवल 42 रन जोड़ सकी. उनकी पारी का स्ट्राइक रेट लगभग 100 के आसपास ही रहा. 18वें ओवर के बाद टीम मैनेजमेंट ने स्थिति का आकलन कर उन्हें रिटायर्ड आउट घोषित किया. इस कदम का उद्देश्य टीम के रन रेट को सुधारना था.
BBL में रिजवान का प्रदर्शन
रिजवान इस सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 8 पारियों में सिर्फ 167 रन ही बना पाए हैं. उन्होंने अब तक कोई अर्धशतक नहीं लगाया और उनका औसत केवल 20.87 का है. इस मैच में भी उनकी धीमी पारी के कारण टीम 200 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. सिडनी थंडर ने DLS पद्धति के तहत 4 विकेट से मेलबर्न को हराया. BBL में रिजवान की धीमी बल्लेबाजी और कम रन बनाने की प्रवृत्ति उनके लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
टीम मैनेजमेंट ने स्पष्ट कर दिया कि मैच की गति बनाए रखने के लिए इस तरह की स्थिति में खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भी बुलाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाजों का दबाव और बल्लेबाजों का तालमेल ही मैच का निर्णायक तत्व साबित होता है.


