मैं राष्ट्रीय भाषा में विश्वास रखता हूं...जब केएल राहुल ने वॉशिंगटन को तमिल में दिए निर्देश, कॉमेंट्री बॉक्स में भाषा को लेकर भिड़े दो दिग्गज
वडोदरा वनडे में केएल राहुल के तमिल में दिए गए निर्देश स्टंप माइक में कैद हुए, जिस पर कमेंट्री बॉक्स में मजाकिया बहस हुई. भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी से न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया.

वडोदराः वडोदरा में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान क्रिकेट के साथ-साथ एक दिलचस्प भाषा से जुड़ा वाकया भी चर्चा में आ गया. मैच के शुरुआती ओवरों में जब न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे थे, तभी भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई. राहुल स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को उनकी मातृभाषा तमिल में गेंदबाजी से जुड़े निर्देश देते हुए सुनाई दिए.
तमिल में दिए गए निर्देश
स्टंप माइक के जरिए साफ सुना गया कि केएल राहुल वाशिंगटन सुंदर से अपनी गेंदों की रफ्तार कम रखने के लिए कह रहे थे. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कमेंट्री के दौरान इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल ने जानबूझकर तमिल भाषा का इस्तेमाल किया होगा, ताकि वाशिंगटन अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से समझ सके. आरोन के मुताबिक, खिलाड़ियों के बीच संवाद जितना सहज होगा, मैदान पर तालमेल उतना ही मजबूत होगा.
कमेंट्री बॉक्स में हल्की नोकझोंक
इस बातचीत में उस वक्त हल्का मजाकिया मोड़ आ गया जब पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय भाषा में बातचीत करना ज्यादा पसंद है. इस पर वरुण आरोन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह केवल क्षेत्रीय भाषाओं की वकालत नहीं कर रहे हैं. बांगर ने फिर व्यावहारिक पहलू पर जोर देते हुए कहा कि वाशिंगटन ने पिछली गेंद 92 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी, इसलिए भाषा से ज्यादा जरूरी गेंदबाजी की समझ है.
भाषा और क्रिकेट का दिलचस्प संगम
यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि भारत में कोई एक राष्ट्रीय भाषा नहीं है. हालांकि हिंदी और अंग्रेजी को आधिकारिक भाषाओं का दर्जा प्राप्त है, लेकिन मैदान पर खिलाड़ी अक्सर सहज संवाद के लिए अपनी मातृभाषा या आपसी समझ वाली भाषा का सहारा लेते हैं. इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि विविधता से भरे देश की झलक भी है.
Sanjay Bangar and Varun Aaron fighting over language in commentary 😭 pic.twitter.com/Yafw2DtH1D
— ` (@justKohlitweetz) January 11, 2026
मैच का रोमांचक नतीजा
अगर मुकाबले की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 93 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों का योगदान दिया, जबकि श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने 49 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
गेंदबाजों का योगदान
न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट झटके. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत की. मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने भी अहम योगदान दिया. डैरिल मिचेल के अर्धशतक के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 300 रन से आगे नहीं बढ़ सकी.


