Paris Olympics 2024: मनु और सरबजोत की जोड़ी का कमाल, भारत के खाते में आया दूसरा मेडल 

Paris Olympics 2024: मनु और सरबजोत की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. शूटरों की इस जोड़ी ने भारत के लिए दूसरा मेडल जीता है. मंगलवार को हुए मिक्स इवेंट में मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल में कांस्य पदक हासिल किया है. उन्होंने सामने मुकाबला कर रही कोरिया को 16-10 से हरा दिया और भारत में खुशियों की लहर ला दी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Paris Olympics 2024: एक दिन के अंतराल के बाद भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक का दूसरा मेडल आ गया है. ये कमाल देश के लिए एक मेडल जीत चुकी मनु भाकर ने सरबजोत के साथ मिलकर किया है. इसे के साथ मनु ने अपने नाम इतिहास भी रच लिया है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मनु और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स इवेंट में सामने से टक्कर ले रही कोरिया की जोड़ी को मात दे दी. उन्होंने कोरिया को 16-10 से हरा दिया. इसी के साथ भारत के खाते में दूसरा कांस्य पदक आ गया और मनु लागातार दो मेडल जीतने वाली खिलाड़ी बन गईं.

इससे पहले मनु भाकर ने एक मेडल देश के नाम किया था. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल यानी कांस्य अपने नाम किया था. ये भारत का पहला मेडल था. तीन साल पहले टोक्यो में अपने ओलंपिक डेब्यू में खराब प्रदर्शन के बाद आंसू बहाने वाली भाकर अब मेडलों की कतार लगाने के लिए तैयार हैं.

क्वालिफिकेशन राउंड में लगाए थे जोरदार शॉट

मनु भाकर की पिस्टल से निकली गोली ने भारत को एक और मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की है. मनु ने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दूसरा मेडल जीता.  मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 29 जुलाई को मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालिफाई किया था. क्वालिफिकेशन राउंड में ही दोनों 20 परफेक्ट शॉट लगाकर 580 अंक बटोरे थे.

मनु के नाम बना इतिहास

मनु भाकर ने 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया था. पेरिस में जीते अपने पहले ब्रॉन्ज के साथ ही उन्होंने भारत का खाता खोला था. अब पेरिस में 48 घंटे बाद मनु भाकर ने एक और ब्रॉन्ज अपने नाम कर इतिहास रचा है. एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

calender
30 July 2024, 01:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो