विराट कोहली को सलामी देने पहुंचे कबूतर! चिन्नास्वामी स्टेडियम में भावुक कर देने वाला नजारा
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को एक भावुक पल देखने को मिला, जब बारिश के कारण RCB बनाम KKR का IPL मैच रद्द हो गया. विराट कोहली को सम्मान देने पहुंचे हजारों फैंस सफेद जर्सी में स्टेडियम में मौजूद थे, और इसी दौरान आसमान में उड़ते सफेद कबूतरों ने सबका दिल जीत लिया.

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने लाखों क्रिकेट फैंस को भावुक कर दिया. बारिश के कारण RCB बनाम KKR का IPL मैच रद्द हो गया, लेकिन विराट कोहली को सम्मान देने पहुंचे फैंस और फिर आसमान में उड़ते सफेद कबूतरों का नजारा सबका दिल जीत ले गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास माना जा रहा था क्योंकि फैंस उन्हें सफेद जर्सी पहनकर सलामी देना चाहते थे. लेकिन मैच की एक भी गेंद फेंके बिना बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा. इस निराशा के बीच, आसमान में उड़ते सफेद कबूतरों ने ऐसा नजारा पेश किया कि सभी फैंस इसे ‘कुदरत का ट्रिब्यूट’ मान बैठे.
फैंस ने पहनी सफेद जर्सी
12 मई को विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद फैंस में मायूसी थी. चूंकि उन्होंने बिना विदाई मैच खेले ही टेस्ट को अलविदा कह दिया था, इसलिए फैंस ने IPL में उन्हें सम्मान देने की योजना बनाई. RCB के अगले मैच के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चली और फैंस ने सफेद जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचने का फैसला किया. शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों दर्शक सफेद जर्सी में दिखाई दिए.
बारिश ने तोड़ा फैंस का दिल
हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द हो गया, लेकिन कुदरत ने ऐसा दृश्य पेश किया जिसने फैंस की भावनाओं को छू लिया. जैसे ही बारिश जारी रही, स्टेडियम के ऊपर सफेद रंग के कबूतरों का झुंड उड़ता नजर आया. ये पक्षी लगातार स्टेडियम के ऊपर मंडरा रहे थे, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए और कहने लगे कि "कबूतर भी कोहली को सम्मान देने आए हैं."
RCB प्लेऑफ में पहुंची या नहीं?
बारिश के चलते यह मुकाबला रद्द हुआ, जिससे RCB और KKR दोनों को 1-1 अंक मिला. इस 1 अंक के साथ RCB 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है. हालांकि अभी प्लेऑफ का स्थान पक्का नहीं हुआ है. अगर राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स को हरा देती है या गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है, तो RCB प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. अन्यथा, RCB को अपना अगला मैच जीतना अनिवार्य होगा.
कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी
विराट कोहली IPL 2025 में अब तक RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं. वर्तमान में सूर्यकुमार यादव उनसे मात्र 5 रन आगे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं
सफेद कबूतरों के वायरल वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं. किसी ने इसे "स्वर्ग से ट्रिब्यूट" बताया तो किसी ने कहा, "कबूतर भी जानते हैं कोहली का क्या मतलब है इस खेल के लिए." यह वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है.


