score Card

आईपीएल 2025: प्रभसिमरन की तूफानी पारी और अर्शदीप की घातक गेंदबाज़ी से पंजाब ने लखनऊ को 37 रन से हराया

धर्मशाला में पंजाब ने लखनऊ को 37 रनों से हरा दिया. पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 91 रन मारे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरी पोजिशन पर कब्जा कर लिया. रविवार को खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी.

प्रभसिमरन सिंह की लाजवाब पारी

पंजाब की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा ओपनर प्रभसिमरन सिंह का रहा, जिन्होंने सिर्फ 48 गेंदों पर 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. वे आईपीएल में अपना दूसरा शतक बनाने से मात्र 9 रन दूर रह गए. उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 और जोश इंग्लिस ने 30 रन बनाए. अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेलकर टीम को 236 तक पहुंचाया.

मयंक यादव सबसे महंगे साबित हुए 

लखनऊ के गेंदबाज़ मयंक यादव सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 60 रन लुटाए, जिन पर आधा दर्जन छक्के लगे. दिग्वेश राठी और आकाश सिंह को 2-2 विकेट मिले, जबकि प्रिंस यादव को एक सफलता मिली. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि उमरजई को दो और मार्को येनसन को एक विकेट मिला. इस जीत के साथ पंजाब ने 11 में से 7 मैच जीतकर 15 अंक हासिल कर लिए, जबकि लखनऊ को 11 मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी.

Topics

calender
04 May 2025, 11:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag