score Card

चोट से उबरकर मैदान में वापसी को तैयार रेणुका सिंह, कोच अमोल मजूमदार ने दी जानकारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ रेणुका सिंह अब मैदान में लौटने को तैयार हैं. पिछले छह महीने से अधिक समय से वह चोट के कारण टीम से बाहर थीं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Renuka Singh fitness update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह लंबे समय बाद मैदान में लौटने को तैयार हैं. पिछले छह महीने से अधिक समय से वह चोट के कारण टीम से बाहर थीं. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पिछले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद से वह टीम से बाहर रहीं, लेकिन अब भारतीय कोच अमोल मजूमदार ने पुष्टि की है कि रेणुका ने फिटनेस और मेडिकल से जुड़े सभी टेस्ट पास कर लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से होगी वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत 30 सितंबर से होनी है. इसी सीरीज़ में रेणुका अपनी वापसी करेंगी और वर्ल्ड कप से पहले टीम की गेंदबाज़ी इकाई की रीढ़ साबित हो सकती हैं. शुक्रवार, 12 सितंबर से शुरू हुए भारतीय टीम के कैंप के दौरान कोच मजूमदार ने कहा कि रेणुका गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुआ हैं और टीम का अहम हिस्सा रही हैं.

करियर रिकॉर्ड और उपलब्धियां

रेणुका ने अब तक अपने करियर में 19 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4.85 की इकोनॉमी रेट से 35 विकेट हासिल किए हैं. तेज़ गेंदबाज़ी में उनकी सटीकता और निरंतरता ने उन्हें भारतीय टीम का भरोसेमंद हथियार बना दिया है. कोच मजूमदार के अनुसार, उनका वापसी करना टीम के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि मध्यम गति की गेंदबाज़ी में वह मुख्य भूमिका निभाती हैं.

कोच का भरोसा

कोच मजूमदार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेणुका अब टीम के साथ जुड़ गई हैं. वह ठीक हो रही थीं और सभी फिटनेस टेस्ट पास कर चुकी हैं. वह टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. चोट की वजह से कुछ समय बाहर रही थीं, लेकिन अब पूरी तरह तैयार है.

ऑस्ट्रेलिया पर नज़र

भारत का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है, जो लंबे समय से महिला क्रिकेट में सबसे मजबूत टीम मानी जाती है. कोच मजूमदार ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि टीम का ध्यान सिर्फ अपनी तैयारियों और योजनाओं पर है.

आत्मविश्वास से भरी तैयारी

मजूमदार ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारी प्राथमिकता अपनी रणनीतियों को सही तरह से लागू करना है. हम इस बात पर ज़ोर देते हैं कि आंतरिक रूप से ध्यान केंद्रित करके किस तरह बेहतर प्रदर्शन कर सकते है.

वर्ल्ड कप की राह

इस सीरीज़ से रेणुका सिंह की फिटनेस और लय की परीक्षा होगी. वर्ल्ड कप से पहले उनका प्रदर्शन टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. उम्मीद है कि उनकी वापसी भारतीय महिला टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण को और मजबूत बनाएगी.

calender
13 September 2025, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag