Rohit Sharma: पाकिस्तान के गेंदबाजों को लेकर रोहित शर्मा ने दिया यह बड़ा बयान, मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले आज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस मौके पर उन्होंने कई सवालों पर अपनी बात रखी. कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी सहित पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर भी प्रतिक्रिया दी.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Rohit Sharma Press Confrence: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला शनिवार, (2 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले आज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस मौके पर उन्होंने कई सवालों पर अपनी बात रखी. कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी सहित पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर भी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और नसीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की रणनीति क्या होगी?

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं तो खराब शॉट खेलकर बिल्कुल आउट होना पसंद नहीं करूंगा. वनडे फार्मेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि गेम का फॉर्मेट क्या है... चाहे टी20 फॉर्मेट में खेल रहा हूं या फिर वनडे फॉर्मेट में... मुझे इस बात से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. हमेशा मेरी कोशिश यही रहती है कि वक्त की जरूरत को समझा जाए. उसके मुताबिक खुद को उस तरह ढ़ालने की कोशिश करता हूं.

खुद की बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने क्या कहा?

भारतीय कप्तान ने खुद की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि टीम को अच्छी शुरूआत दूं. जितना लंबा हो सके, क्रीज पर वक्त बिता सकूं. उन्होंने कहा कि पिछले तकरीबन 16 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं. मेरी कोशिश रहेगी कि अपने अनुभव का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल कर सकूं. इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रणनीति पर बात रखी.

पाकिस्तान के गेंदबाजों पर भी बोले भारतीय कप्तान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सवाल पर अपनी बात रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास नेट्स प्रैक्टिस में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह या हारिस राउफ नहीं हैं. हमने उन गेंदबाजों के साथ नेट्स में प्रैक्टिस किया है, जो हमारे पास उपब्लध हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि शाहीन अफरीदी, नसीम शाह या हारिस राउफ बेहतरीन गेंदबाज हैं, इस बात में कोई शक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने अनुभव के आधार पर शाहीन अफरीदी, नसीम शाह या हारिस राउफ जैसे गेंदबाजों के बेहतर तरह से खलने की कोशिश करेंगे.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag