score Card

रोहित शर्मा की कप्तानी गई? टेस्ट के बाद अब ODI की कमान संभाल सकते हैं शुभमन गिल

Rohit Sharma ODI Captain: भारतीय क्रिकेट में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. खबर है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी वापस ले रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rohit Sharma ODI Captain: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. खबर है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है. उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बताया जा रहा है कि चयन समिति ने इस दिशा में फैसला ले लिया है और गिल की कप्तानी की शुरुआत 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने यह कदम 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उठाया है, जो दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. उनका मानना है कि अब समय आ गया है जब गिल जैसे युवा खिलाड़ी को नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जाए ताकि वह भविष्य के लिए मजबूत टीम तैयार कर सकें.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन

अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में शुभमन गिल भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि इसी दौरान सभी संबंधित पक्षों के बीच कप्तानी परिवर्तन को लेकर चर्चा हुई. यह बैठक भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान हुई थी.

सूत्रों के अनुसार, टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी इस फैसले से पहले पूरी तरह विश्वास में लिया गया. गौरतलब है कि इसी साल की शुरुआत में गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, जब रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा होंगे रोहित-कोहली

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में शामिल होंगे. यह दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था.

38 वर्षीय रोहित शर्मा के कप्तानी कार्यकाल का अंत भारतीय क्रिकेट के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि रोहित और विराट का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा आखिरी सीरीज हो सकता है. अगर दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य होगा.

हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में खेलने से इनकार किया था, जो 30 सितंबर से कानपुर में शुरू हुई थी.

बतौर कैप्टन रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी करियर में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल की, जिससे भारत का ICC खिताबों का सूखा समाप्त हुआ. इसके बाद रोहित और विराट ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की.

रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम किया.

आंकड़ों में रोहित की कप्तानी

  • रोहित शर्मा ने अब तक 56 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की, जिनमें से 42 में जीत और केवल 12 में हार मिली. उनका विजय प्रतिशत 75% रहा, जो किसी भी भारतीय कप्तान के लिए शानदार माना जाता है.

  • उन्होंने दिसंबर 2021 में विराट कोहली से वनडे कप्तानी का कार्यभार संभाला था. उस समय सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली बीसीसीआई चाहती थी कि सीमित ओवरों के दोनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान हो.

  • रोहित के नेतृत्व में भारत ने एशिया कप 2023 जीता और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंचा, हालांकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

भले ही रोहित शर्मा ने उतने वनडे नहीं खेले जितने एमएस धोनी (200 मैच) या विराट कोहली (95 मैच) ने खेले हों, लेकिन उनकी कप्तानी में मिली कामयाबियों ने उन्हें भारत के महान व्हाइट-बॉल कप्तानों में शुमार कर दिया है. उनके कार्यकाल में भारत ने T20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा.

calender
04 October 2025, 01:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag