संजू सैमसन ने रचा इतिहास! T20I में इतने छक्के जड़ते हुए तोड़ डाला धोनी का रिकॉर्ड
Sanju Samson: संजू सैमसन ने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर का खिताब अपने नाम किया.

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बनने का गौरव हासिल किया. सैमसन ने अब तक 48 पारियों में 55 छक्के जड़े हैं, जबकि धोनी ने 85 पारियों में 52 छक्के लगाए थे. इस मामले में ऋषभ पंत 44 छक्कों के साथ तीसरे और ईशान किशन 36 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
एशिया कप से पहले संजू सैमसन को टीम में बतौर ओपनर मौका मिला था, जहां उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ शानदार साझेदारियां निभाईं और 3 शतक भी जड़े. लेकिन शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद इस टूर्नामेंट में सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ रही है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्हें नंबर आठ पर भेजा गया, जहां उन्हें बल्लेबाजी का मौका तक नहीं मिल पाया.
मिडिल ऑर्डर में भी सैमसन का जलवा
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में सैमसन ने नंबर 5 पर उतरकर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने अपनी छक्के जड़ने की ताकत से सभी को प्रभावित किया.
हैसरंगा और शनाका पर बरसे सैमसन
सैमसन की बल्लेबाजी में सबसे यादगार पल वह रहा जब उन्होंने वानिंदु हैसरंगा की गेंद पर सीधा साइट-स्क्रीन के ऊपर छक्का जड़ा. इसके बाद उन्होंने दसुन शनाका के खिलाफ काउ कॉर्नर पर एक और लंबा छक्का लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए, जिसने मौजूदा चैंपियन श्रीलंका को हार की कगार पर धकेल दिया.
टीम इंडिया के लिए बने अहम हथियार
संजू सैमसन की यह उपलब्धि उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद और विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाजों में शुमार करती है. लगातार छक्के जड़ने की क्षमता और अलग-अलग बैटिंग पोजिशन पर खुद को ढालने की योग्यता ने उन्हें टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया है. अब सभी की निगाहें रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल पर टिकी होंगी, जहां सैमसन से एक बार फिर मैच जिताऊ प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.


