score Card

India vs Bangladesh: 5 विकेट लेकर चमके शमी, बने ICC टूर्नामेंट में भारत के नंबर-1 गेंदबाज

India vs Bangladesh: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने का कारनामा किया और ICC टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India vs Bangladesh: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने थे, जहां शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में उन्होंने 5 विकेट झटककर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया.

शमी ने इस प्रदर्शन के साथ कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. वह वनडे में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए और उन्होंने इस मामले में मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा, शमी ने ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल कर लिया.

बांग्लादेश की पारी: तौहीद हृदोय का शतक बेकार

दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी शुरुआत खराब रही. हालांकि, तौहीद हृदोय (100) और जैकर अली (68) ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर आउट हो गई.

शमी की घातक गेंदबाजी, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड तोड़ा. शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क ने 5240 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वह ICC वनडे टूर्नामेंट में 5वीं बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

  1. मोहम्मद शमी – 5 बार (19 इनिंग्स)

  2. मिशेल स्टार्क – 3 बार (32 इनिंग्स)

  3. शाहिद अफरीदी – 3 बार (36 इनिंग्स)

  4. ग्लेन मैक्ग्रा – 3 बार (51 इनिंग्स)

चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में 5 विकेट झटके. वह इस टूर्नामेंट में यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले 2013 में रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लिए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले भारतीय

  • रवींद्र जडेजा – 5/36 बनाम वेस्टइंडीज, ओवल (2013)

  • मोहम्मद शमी – 5/53 बनाम बांग्लादेश, दुबई (2025)

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने शमी

शमी ने इस मैच में कुल 60 विकेट के साथ ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया. उन्होंने जहीर खान (59 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  1. मोहम्मद शमी – 60 विकेट (19 इनिंग्स)

  2. जहीर खान – 59 विकेट (32 इनिंग्स)

  3. जवागल श्रीनाथ – 47 विकेट (36 इनिंग्स)

  4. रवींद्र जडेजा – 43 विकेट (32 इनिंग्स)

चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

मोहम्मद शमी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं और उन्होंने पहले ही मुकाबले में 5 विकेट झटककर इतिहास रच दिया. वह वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर 6 विकेट लेने का कमाल किया था.

calender
20 February 2025, 07:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag