score Card

रिटायरमेंट ले लू?...चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से पूछा, ये था कोहली का रिएक्शन

रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप हार से सबक लेते हुए 2024 टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई, रिटायरमेंट की अफवाहों को खारिज किया और 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर नजरें टिकी हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अपनी जगह सिर्फ एक धुरंधर बल्लेबाज के रूप में ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन सफेद गेंद कप्तान के रूप में भी बनाई है. उनकी कप्तानी ने टीम इंडिया को कई बार गौरवान्वित किया, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं रहा. 2023 वनडे विश्व कप फाइनल की हार उनके करियर का सबसे कठिन दौर साबित हुई, पर उन्होंने हार से सबक लेकर शानदार वापसी की.

2023 की हार से सीखा सबक

2023 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद रोहित काफी निराश नजर आए. उनकी कप्तानी को लेकर कई सवाल उठे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. एक साल बाद, 2024 टी20 विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब दिलाया. यह जीत ऐतिहासिक थी, क्योंकि 11 साल बाद भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती. इसके बाद रोहित ने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया और टेस्ट व वनडे पर ध्यान केंद्रित करने की घोषणा की.

चैंपियंस ट्रॉफी में दोबारा सफलता

रोहित की कप्तानी का जादू यहीं खत्म नहीं हुआ. 2024 में चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने टीम इंडिया को फिर से विजेता बनाया. दुबई में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने अपराजित रहते हुए खिताब जीता. इस बार रोहित ने रिटायरमेंट का कोई ऐलान नहीं किया, बल्कि यह साफ कर दिया कि उनकी नजरें 2027 के वनडे विश्व कप पर हैं.

पंत की रील

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न कैद था. वीडियो में पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ मस्ती करते दिखे. विराट कोहली भी इसमें नजर आए और मजाक में बोले, "अबे ये तो रिकॉर्ड बना रहा है." पंत ने कोहली पर शैंपेन उड़ाकर माहौल और भी खुशनुमा कर दिया. वीडियो के आखिर में पंत ने कैमरा रोहित शर्मा की ओर घुमाया, जो हाथ में स्टंप लिए खड़े थे.

रोहित का संन्यास पर जवाब

वीडियो में जब उनसे रिटायरमेंट की अफवाहों पर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "रिटायरमेंट लेलूं? हर बार जीतूंगा तो क्या हर बार रिटायर हो जाऊंगा?" पंत ने भी तुरंत कहा, "हम तो चाहते हैं कि आप खेलते रहो." इस जवाब से साफ हो गया कि रोहित अभी वनडे से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं.

वनडे करियर को लेकर अटकलें

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले महीनों में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों वनडे से संन्यास ले सकते हैं. अगस्त में बांग्लादेश सीरीज़ रद्द होने के बाद भारत का अगला वनडे दौरा अक्टूबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि उसके बाद यह दोनों दिग्गज वनडे को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन हाल ही में रोहित की ट्रेनिंग पर वापसी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे अभी वनडे प्रारूप को छोड़ने का फैसला जल्दबाजी में नहीं करेंगे.

calender
16 August 2025, 10:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag