कप्तान बनते ही फंसे शुभमन गिल! ICC नियम तोड़ने पर लग सकता है जुर्माना

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाने वाले कप्तान शुभमन गिल अब एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. गिल ने भले ही शानदार शतक लगाकर फैंस का दिल जीत लिया हो, लेकिन मैदान पर उनकी एक छोटी सी गलती अब भारी पड़ सकती है. ICC उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक लगाकर कप्तानी का बेहतरीन आगाज किया है. लेकिन मैदान पर उनकी ये कामयाबी अब एक बड़ी मुश्किल में तब्दील होती नजर आ रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है क्योंकि उन्होंने टेस्ट मैच के दौरान एक अहम ड्रेस कोड नियम का उल्लंघन किया है.

हेडिंग्ले टेस्ट में गिल की धमाकेदार पारी के बाद जहां क्रिकेट फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं अब एक ड्रेस कोड की छोटी सी चूक के चलते वे जुर्माने की जद में आ सकते हैं. दरअसल, गिल ने बल्लेबाजी के दौरान जो गलती की, वो ICC के नियमों के मुताबिक लेवल-1 अपराध माना जा सकता है.

कौन सा नियम तोड़ा शुभमन गिल ने?

शुभमन गिल जब हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्होंने सफेद मोजों की जगह काले मोजे पहन रखे थे. जबकि टेस्ट क्रिकेट में सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने का सख्त नियम है. यह नियम मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की सिफारिश पर मई 2023 से लागू किया गया है. ऐसे में गिल का यह कदम नियम उल्लंघन की श्रेणी में आ सकता है.

ICC के ड्रेस कोड नियम में क्या लिखा है?

ICC के ड्रेस कोड नियम 19.45 के तहत टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को पारंपरिक सफेद पोशाक के साथ सफेद या हल्के रंग के मोजे पहनना जरूरी है. किसी भी गहरे या भिन्न रंग का इस्तेमाल इस नियम का उल्लंघन माना जाता है. गिल के काले मोजों ने यही विवाद खड़ा कर दिया है. स्काई स्पोर्ट्स ने भी इस पर ट्वीट कर ICC के नियमों की याद दिलाई है.

क्या लगेगा गिल पर जुर्माना?

इस पूरे मामले में जुर्माने का फैसला मैच रेफरी रिची रिचर्डसन लेंगे. अगर यह तय होता है कि गिल ने जानबूझकर नियम तोड़ा है, तो उन्हें अपनी मैच फीस का 10 से 20 प्रतिशत तक जुर्माने के तौर पर चुकाना पड़ सकता है. हालांकि, अगर यह माना गया कि यह गलती अनजाने में हुई है या फिर उनके सफेद मोजे उपलब्ध नहीं थे, तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा भी जा सकता है.

पहले भी कई खिलाड़ी तोड़ चुके हैं ये नियम

साल 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल ने ऐसा हेलमेट पहना था जो ICC के मानकों पर खरा नहीं उतरता था. इसके चलते उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया था.

क्रिस गेल का काले बल्ले का मामला

2016 की बिग बैश लीग के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक मैच में काले रंग का बल्ला इस्तेमाल किया था. यह ICC के नियमों का उल्लंघन था और इस पर भी उन्हें सजा मिली थी.

इमाम उल हक और जो रूट 

2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को अनऑथराइज्ड लोगो वाली जर्सी पहनने के चलते मैच फीस का 15% जुर्माना लगा था. वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट को 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान इंद्रधनुषी रंग की जर्सी पहनने पर LGBTQ+ सपोर्ट के कारण नियम उल्लंघन में लाते हुए 15% जुर्माना भरना पड़ा था.

गिल की सफाई पर टिकी हैं निगाहें

अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि शुभमन गिल इस मुद्दे पर क्या स्पष्टीकरण देते हैं. क्या ये महज एक फैशन स्टेटमेंट था या फिर एक आकस्मिक भूल? फिलहाल, भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि गिल को जुर्माने से राहत मिल जाए ताकि उनका कप्तानी करियर किसी विवाद के साए में शुरू न हो.

calender
21 June 2025, 11:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag