IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले सूर्या-मार्कराम का 'स्पेशल' फोटोशूट, खास अंदाज में नजर आए दोनों कप्तान, तस्वीरें हुई वायरल

IND vs SA: सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम दिखाई दे रहे हैं.

Dheeraj Dwivedi

Suryakumar Yadav & Aiden Markram Photoshoot: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 10 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम में भिड़ंत होगी. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी.

बहरहाल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें -

बता दें कि भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम फोटो सेशन में नजर आए हैं. इन तस्वीरों में सूर्यकुमार यादव और एडेन मार्कराम एक रिक्शे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव और एडेन मार्कराम की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला -

वहीं इससे पहले सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी थी. अब भारतीय टीम की की निगाहें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को अपने नाम करने पर है.

गौरतलब हो कि आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है. वहीं इस सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा.

पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI -

भारतीय टीम -

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, और अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका -

रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज़ शम्सी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag