T20 वर्ल्ड कप विवाद: ICC बोर्ड मीटिंग से पहले पाकिस्तान का नया पैंतरा, बांग्लादेश के पक्ष में PCB ने भेजा ईमेल
टी20 विश्व कप में भारत में खेलने से बांग्लादेश के इनकार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समर्थन दिया है. ICC बोर्ड मीटिंग से पहले भेजे गए ईमेल ने विवाद को और बढ़ा दिया है, हालांकि ICC अपने सख्त रुख पर कायम है.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक अहम बोर्ड मीटिंग बुधवार को होने जा रही है, जिस पर पूरी क्रिकेट दुनिया की नजरें टिकी हैं. इस बैठक में बांग्लादेश की टी20 विश्व कप में भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला लिए जाने की संभावना है. इसी बीच, मीटिंग से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को औपचारिक ईमेल भेजकर बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया है, जिससे यह मामला और भी चर्चा में आ गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी ने अपने ईमेल में साफ तौर पर कहा है कि भारत में न खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का फैसला सही है. इस ईमेल में आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्यों को भी कॉपी में शामिल किया गया है, जिससे यह संदेश सभी तक पहुंचे. माना जा रहा है कि यह कदम आईसीसी पर दबाव बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
विवाद की जड़ क्या है?
इस पूरे विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश के बाद आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से बाहर कर दिया. इसके बाद बांग्लादेश ने फरवरी में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत आने से इनकार कर दिया.
बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत में प्रस्तावित हैं, लेकिन बीसीबी ने 4 जनवरी को आईसीसी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि उसके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं. इसके पीछे बांग्लादेश ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला दिया. हालांकि, आईसीसी ने इन आशंकाओं को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया.
बांग्लादेश अपने फैसले पर कायम
आईसीसी और बीसीबी के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा हुआ है और उसने साफ कर दिया है कि वह भारत में मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है. हाल ही में ढाका में आईसीसी प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में भी बीसीबी का रुख नहीं बदला.
आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक अपना अंतिम निर्णय बताने को कहा था, जिसके बाद बोर्ड अपना फैसला सुनाने वाला है. आईसीसी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि न तो मैचों का स्थान बदला जाएगा और न ही ग्रुप में किसी तरह का बदलाव होगा.
क्या पाकिस्तान के समर्थन से बदलेगा फैसला?
पाकिस्तान के इस कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या इससे आईसीसी का रुख बदलेगा. हालांकि, जानकारों का मानना है कि इससे आईसीसी के फैसले पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. आईसीसी पहले ही इस मुद्दे पर सख्त रुख अपना चुका है.
बहिष्कार की खबरों पर स्थिति साफ
कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान भी विश्व कप में अपनी भागीदारी पर दोबारा विचार कर सकता है. लेकिन हाल की रिपोर्ट्स में पीसीबी से जुड़े सूत्रों ने इन अटकलों को पूरी तरह अफवाह बताया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट के बहिष्कार का कोई कारण नहीं है.


