BMC की सियासत गरम: शिवसेना-यूबीटी के 65 पार्षद आज करेंगे अहम पंजीकरण
मुंबई में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है. BMC में मेयर पद की दौड़ के बीच, शिवसेना (UBT) के 65 नए चुने गए कॉर्पोरेटर आज कोंकण कमिश्नर के ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराने वाले हैं. इस कदम से राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप और बढ़ गए हैं.

मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में सत्ता संतुलन को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट ने बड़ा कदम उठाया है. पार्टी के सभी 65 नवनिर्वाचित पार्षद बुधवार, 21 जनवरी को अनिवार्य पंजीकरण प्रक्रिया के लिए कोंकण आयुक्त कार्यालय पहुंचेंगे.
यह पंजीकरण महापौर पद की दौड़ में शिवसेना (यूबीटी) के औपचारिक दावे के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव नतीजों के बाद जिस तरह से आरोप-प्रत्यारोप और रणनीतिक गतिविधियां तेज हुई हैं, ऐसे में यह कदम मुंबई की राजनीति में रोमांच और बढ़ाने वाला माना जा रहा है.
सेना भवन से कोंकण कार्यालय तक सामूहिक रवाना
शिवसेना (यूबीटी) के सभी 65 पार्षद सुबह करीब 11 बजे पार्टी मुख्यालय सेना भवन से बसों के जरिए कोंकण आयुक्त कार्यालय के लिए रवाना होंगे. यह पंजीकरण प्रक्रिया बीएमसी में उनके दलगत जुड़ाव को औपचारिक रूप देगी और महापौर चुनाव की दिशा में अहम मानी जा रही है.पार्टी की ओर से इसे अनुशासन और एकजुटता का प्रतीक बताया जा रहा है.
फोन टैपिंग को लेकर संजय राउत के गंभीर आरोप
इस पूरे घटनाक्रम के बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. राउत का दावा है कि उनके पार्षदों और पार्टी नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं और उन्हें एक आलीशान होटल में रखकर निगरानी की जा रही है.उन्होंने इसे "महापौर चुनाव को प्रभावित करने की अलोकतांत्रिक कोशिश" बताया और कहा कि यह सब दिल्ली के इशारे पर किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने एकनाथ शिंदे गुट को भी निशाने पर लिया.
भाजपा का पलटवार
भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. पार्टी के मीडिया प्रभारी नवनाथ बान ने कहा कि भाजपा किसी भी तरह की अवैध गतिविधि में शामिल नहीं है और वह निर्वाचित पार्षदों की "स्वेच्छा और निष्ठा" पर भरोसा करती है.उन्होंने पलटकर सवाल किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार के दौरान शिंदे और उदय सामंत के फोन किसने टैप किए थे. भाजपा ने राउत के आरोपों को राजनीतिक ड्रामा करार दिया.
बीएमसी चुनाव के बाद बदला सत्ता समीकरण
हालिया बीएमसी चुनावों में ठाकरे परिवार के तीन दशक लंबे वर्चस्व को बड़ा झटका लगा. चुनाव परिणामों में भाजपा को 89 सीटें और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 29 सीटें मिलीं.चुनाव के बाद शिंदे गुट ने अपने पार्षदों को मुंबई के एक लग्जरी होटल में “ओरिएंटेशन वर्कशॉप” के नाम पर ठहराया, जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए. शिंदे गुट का दावा है कि अगला महापौर महायुति गठबंधन से ही होगा.
राज ठाकरे से मुलाकात
महापौर पद को लेकर जारी असमंजस के बीच संजय राउत ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. इस बैठक को संभावित राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है.अब शिवसेना (यूबीटी) के पार्षदों के पंजीकरण के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि मुंबई के सबसे समृद्ध नगर निकाय की सत्ता को लेकर मुकाबला और तीखा होने वाला है.


